Next Story
Newszop

Asia Cup 2025: UAE के जीत से टीम इंडिया ने सुपर 4 में किया क्वालीफाई, अब आखिरी स्थान के लिए दो टीमों की टक्कर

Send Push
image

Asia Cup 2025 Points Table: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार (15 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में ओमान को 42 रन से हरा दिया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह यूएई की पहली जीत है और ओमान की लगातार दूसरी हार है।

यूएई को मिली इस धमाकेदार जीत से भारतीय टीम को फायदा हुआ है और टीम सुपर 4 राउंड के क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। भारत ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और टीम को दोनों में जीत मिली है। भारतीय टीम +4.793 के नेट रनरेट के साथ ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है।

वहीं पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई दो हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और यूएई की टीम 1 जीत और 1 हार के साथ क्रमश: दूसरे औऱ तीसरे नंबर पर काबिज है। बेहतर रनरेट के चलचे पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम यूएई से आगे है। ग्रुप ए से सुपर 4 राउंड के दूसरे स्थान के लिए अब पाकिस्तान और यूएई की टक्कर होगी।

ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच में बुधवार को पाकिस्तान की टीम यूएई से और भारतीय टीम 19 सितंबर (शुक्रवार) को ओमान से भिड़ेगी।

India seal their spot in the Super 4 of the Asia Cup 2025! pic.twitter.com/XWg5oHqTQX

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 15, 2025

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यूएई ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। यूएई के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम ने 69 रन और अलीशान शराफू ने 51 रन की पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

जिसके जवाब में ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। यूएई के लिए गेंदबाजी में जुनैद सिद्दकी ने 4 विकेट, हैदर अली और मुहम्मद जवादुल्लाह ने 2-2 विकेट, वहीं मुहम्मद रोहिद खान ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

Loving Newspoint? Download the app now