
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की विजयी पारी खेली, जिसमें तीन चौके औऱ चार छक्के जड़े।
कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल
तिलक पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 फाइनल में भारत के लिए पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। विराट कोहली ने दो बार यह कारनामा किया है, वहीं गौतम गंभीर, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भी यह कमाल किया है। इसके अलावा तिलक ने भारत के लिए टी-20 फाइनल में चौथी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
Highest Score for India in T20 Finals 77 - Virat Kohli v ,T20 WC 2014 76 - Virat Kohli v ,T20 WC 2024 75 - Gautam Gambhir v ,T20 WC 2007 69* - Tilak Varma v ,Asia Cup 2025* 60 - Shikhar Dhawan v ,Asia Cup 2016 56 - Rohit Sharma v , Nidahas Trophy,2018#INDvPAK pic.twitter.com/80lXmv8mfx
mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 28, 2025धोनी को छोड़ा पीछे
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर तिलक दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। तिलक के अब 32 मैच की 30 पारियों में 53 छक्के हो गए हैं, वहीं धोनी के नाम98मैच की 85 पारियों में 52 छक्के दर्ज है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने बाद पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। जिसमे साहिबजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान ने 46 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारत की टीम ने खराब शुरूआत के बाद भी 19.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। तिलक के अलावा शिवम दुबे ने 33 रन और संजू सैमसन ने 24 रन की पारी खेली।
You may also like
Rajasthan: दीपावली से पहले जयपुर को मिलने जा रही आज 450 करोड़ की सौगाते, होंगे अब ये काम
कितने साल के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है? क्या घर बैठे बनवा सकते हैं बाल आधार कार्ड, जानें डिटेल्स
Exclusive Story Navratri 2025 शक्ति हर लड़की में होती है, जरूरत है उसे पहचानने की- क्रिशा गुप्ता
रोहित शर्मा ने दो साल पहले ही कह दिया था कि तिलक वर्मा बनेंगे बड़े मैच विनर, देखें वीडियो
ECR Apprentice Recruitment 2025: 1,149 Vacancies Without Written Exam