इस सीरीज को लेकर सबसे बड़ा सवाल मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम पर केंद्रित है। फैंस के बीच सवाल है कि क्या युवा सैम कोंस्टास अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रख पाएंगे?
पोंटिंग का मानना है कि चयनकर्ताओं के सामने सबसे मुश्किल विकल्प यह है कि कोंस्टास को टीम में बनाए रखें या अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को वापस लाकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में उस्मान ख्वाजा के साथ शीर्ष पर रखें।
पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, "हम जानते हैं कि सैम कोंस्टास मौजूदा खिलाड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज में पिछली सीरीज खेली थी, लेकिन उन्होंने शायद पहले दो (घरेलू) मैचों में उतना फायदा नहीं उठाया जितना उन्हें उठाना चाहिए था। इन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम के चयन से पहले शायद अभी चार पारियां और खेलनी हैं, तब जाकर हमारे पास तस्वीर थोड़ी साफ होगी।"
पोंटिंग का मानना है कि चयनकर्ताओं के सामने सबसे मुश्किल विकल्प यह है कि कोंस्टास को टीम में बनाए रखें या अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को वापस लाकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में उस्मान ख्वाजा के साथ शीर्ष पर रखें।
Also Read: LIVE Cricket Scoreयह सीरीज मौजूदा दौर में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग पर काफी असर डालेगी, जहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें दूसरा खिताब जीतने पर होंगी। वहीं, इंग्लैंड की नजरें पहले खिताब पर हैं।
Article Source: IANSYou may also like

जीवित बच्चे देने वाले 'सांप' ने उड़ाई नींद! 'अकेली' रसेल वाइपर ने डिब्बे में 48 सपोलों को दिया जन्म

पंजाब: मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

सोनी राजदान बर्थडे: 'आहिस्ता-आहिस्ता' से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर शादी के बाद थमा, 62 की उम्र में पूरी की बेटी संग काम की ख्वाहिश

एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई` रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ

नारनौल: राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगी केंद्रीय विवि की टीम




