अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: भारत के खिलाफ T20I सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका,131 विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज बाहर

Send Push
image

India vs Australia T20I: भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए लेग स्पिनर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। एडम जाम्पा (Adam Zampa) निजी कारणों के चलते सीरीज के शुरूआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नही रहेंगे, जिसके चलते तनवीर टीम में आए हैं।

बता दें कि जाम्पा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। वह पर्थ में हुए पहले वनडे मैच में भी नहीं खेल पाए थे यात्रा की दूरी के चलते और फिर एडिलेड में वापसी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद वह सिडनी के मुकाबले में भी खेले। जाम्पा टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जाम्पा ने अभी तक 106 मैच की 104 पारियों में 131 विकेट लिए हैं।

23 साल के तनवीर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं औऱ उन्होंने 2023 में डेब्यू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। डेब्यू मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

उन्होंने हाल के भारत दौरे पर इंडिया A के खिलाफ तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया A के लिए सात विकेट लिए और फिलहाल वह न्यू साउथ वेल्स के लिए चार मैचों में 10 विकेट लेकर वन-डे कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम में कई बदलाव हो रहे हैं, क्योंकि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को एशेज सीरीज की भी तैयारी करनी है। जोश हेज़लवुड कैनबरा और सिडनी में होने वाले पहले दो मैचों के बाद बाहर हो जाएंगे, जबकि सीन एबॉट होबार्ट में तीसरे मैच के बाद टीम छोड़ देंगे।

तीसरे टी-20 इंटनरेशनल से 20 साल के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन टीम के साथ जुड़ेंगे और उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें कि बियर्डमैन ने अभी तक कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 29 अक्टूबर से होगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें