
Renuka Singh Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा वार्मअप मुकाबला (ICC Womens World Cup Warm-up Matches 2025) बीते गुरुवार, 25 सितंबर को भारत और इंग्लैंड (IN-W vs EN-W) के बीच बेगलुरु में खेला गया था जहां टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने अपनी एक बेहद ही घातक इनस्विंगर से इंग्लिश बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को क्लीन बोल्ड किया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लैंड की इनिंग के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। रेणुका ने ये गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद बल्लेबाज़ की तरह तेजी से अंदर को आया। बस इतना ही था कि इंग्लिश खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट के तोते ही उड़ गए और वो गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में पूरी तरह क्लीन बोल्ड हो गईं।
जान लें कि ICC ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से रेणुका सिंह की इस गेंद का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। भारतीय फैंस को रेणुका का ये वीडियो भुवनेश्वर कुमार की याद दिला रहा है जो कि ऐसे ही गेंद को अपनी इशारों पर नचाकर बल्लेबाज़ों को आउट किया करते हैं। भुवनेश्वर देश के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अब तक 21 टेस्ट में 63 विकेट, 131 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20 मैचों में 90 विकेट झटके हैं।
बात करें अगर वार्मअप मैच में रेणुका सिंह के प्रदर्शन की तो उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट चटकाया। ये 29 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 3 टेस्ट में 2 विकेट, 21 वनडे में 38 विकेट और 54 टी20 मैचों में 58 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाती हैं या नहीं।
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि बेंगलुरु में खेले गए इस वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद इंग्लैंड ने 50 ओवर में कप्तान नेट साइवर ब्रंट की 120 रनों की शतकीय पारी और एम्मा लैंब की 60 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट खोकर 340 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 34 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 187 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह इंग्लैंड ने ये मुकाबला 153 रनों से जीता।
You may also like
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय
दुर्गावाहिनी ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन
अयोध्या में मिशन शक्ति फेज-5 अभियान से बढ़ रहा महिला सशक्तिकरण