
Shakib Al Hasan Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का नवां मुकाबला शुक्रवार, 22 अगस्त को एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इतिहास रचते हुए एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि शाकिब अल हसन टी20 फॉर्मेट के दुनिया के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने 455 मैचों में 499 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। वो टी20 क्रिकेट के पांचवें नंबर के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
यहां से अगर अब वो एंटीगुआ के लिए खेलते हुए विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गुयाना अमेज़न वारियर्स का सिर्फ एक विकेट भी चटकाते हैं तो वो टी20 फॉर्मेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें गेंदबाज़ बन जाएंगे। इतना ही नहीं, वो टी20 में 500 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी भी होंगे। बता दें कि उनके अलावा सिर्फ राशिद खान, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और इमरान ताहिर ने ही टी20 क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
राशिद खान - 487 मैचों की 483 पारियों 660 विकेट
ड्वेन ब्रावो - 582 मैचों की 546 पारियों 631 विकेट
सुनील नारायण - 556 मैचों की 546 पारियों 590 विकेट
इमरान ताहिर - 435 मैचों की 418 पारियों 549 विकेट
शाकिब अल हसन - 455 मैचों की 446 पारियों 499 विकेट
Also Read: LIVE Cricket Scoreएंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का पूरा स्क्वाड: ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, करीमा गोर, एंड्रीज़ गौस, शाकिब अल हसन, इमाद वसीम (कप्तान), फैबियन एलन, शमर स्प्रिंगर, जेडेन सील्स, ओबेद मैककॉय, उसामा मीर, जस्टिन ग्रीव्स, ओडियन स्मिथ, सलमान इरशाद, अमीर जांगू, जोशुआ जेम्स, केविन विकम, एएम ग़ज़नफ़र।
You may also like
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में चमकेगा फुटवियर-लेदर उद्योग
मंडलायुक्त ने की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पुस्तिका की समीक्षा, राजस्व कार्यों में मंडल को मिली ए श्रेणी
सिउड़ी हत्याकांड : अदालत ने 12 आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई
शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के मामले में उच्च न्यायालय ने अधिकारियाें काे किया तलब
तमिलनाडु में अगली सरकार भाजपा गठबंधन की बनेगी : अमित शाह