कतर में 14 नवंबर से 23 नवंबर तक होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप (Rising Stars Asia Cup) के लिए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मंगलवार (4 नवंबर) को घोषित की गई 15 सदस्ययी टीम में उप-कप्तान नमन धीर को सौंपी गई है।
जितेश फिलहाल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य भी टीम है। नेहल वढेरा, धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के मिडिल ऑर्डर को बहुत ज़्यादा पावर और ज़बरदस्त ताकत देंगे। अभिषेक पोरेल टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।
गुरजपनीत सिंह, यश ठाकुर, वैशाक विजयकुमार, युद्धवीर सिंह चरक टीम में शामिल चार तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि सुयश शर्मा और हर्ष दुबे स्पिन गेंदबाज़ी के विकल्प हैं।
इसके अलावा बीसीसीआई ने पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान भी किया है, जिसमें गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद शामिल है।
India A squad for Rising Star Asia Cup previously known as Emerging Asia Cup. India not sending U23 team like earlier years. pic.twitter.com/6wpctPay5q
mdash; Kushan Sarkar (@kushansarkar) November 4, 2025इंडिया टूर्नामेंट में ग्रुप बी का हिस्सा है और अन्य टीमें ओमान,यूएई और पाकिस्तान ए की टीम है।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में ग्रुप स्टेज में इंडिया ए का शेड्यूल
इंडिया ए बनाम यूएई ए- 14 नवंबर
इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए- 16 नवंबर
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंडिया ए बनाम ओमान ए- 18 नवंबर
You may also like

शरीर में जमा 'आम' है बीमारियों की जड़, आयुर्वेद की सफाई से पाएं नई ऊर्जा

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?

बिहार विधानसभा चुनाव में गूंज रहे यूपी के मुद्दे, सियासी तापमान बढ़ा

कनाडा को क्या हो गया? भारतीयों को एंट्री नहीं देने पर अड़ा, हर 4 में से 3 स्टूडेंट का वीजा किया रिजेक्ट

'जाना' के 'स्त्री' से लेकर 'थामा' तक के सफर पर बोले अभिषेक बनर्जी, कहा- 'वह हर जगह ढल जाता है'




