
Ravichandran Ashwin Picks India#39;s Playing XI For Asia Cup 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दी है। बता दें कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकबाला आज यानी बुधवार, 10 सितंबर को मेजबान टीम यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलने वाली है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को चुना है। जान लें कि टी20 एशिया कप के लिएशुभमन गिल को ही टीम की उपकप्तानी दी गई है, जिन्होंने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20I मैच खेला था। अश्विन के अनुसार क्योंकि शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, इस वज़ह से विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन की कॉम्बिनेशन में कोई जगह नहीं बनेगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अनुसार टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करेंगे, वहीं मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी युवा बाएं हाथ केबल्लेबाज़ तिलक वर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा और दो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के कंधों पर होगी।
अश्विन ने आखिर में चार मुख्य गेंदबाज़ चुनते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन पूरी की जिसमें उन्होंने कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को अपनी पसंद माना। कुल मिलाकर अश्विन द्वारा चुनी गई टीम में सात बैटिंग ऑप्शन और अभिषेक शर्मा को मिलाकर सात बॉलिंग ऑप्शन मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें:IND vs UAE Match Prediction, Asia Cup 2025: भारत बनाम यूएई! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
रविंचद्रन अश्विन की एशिया कप के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया, विराट कोहली और रोहित शर्मा साथ पकड़ेंगे फ्लाइट
बिहार में इंडिया गठबंधन की होगी जीत, तेजस्वी बनेंगे सीएम: फखरुल हसन
एसएमएस अस्पताल में हादसे की हो न्यायिक जांच: अशोक गहलोत
समर्थ जुरेल और आकृति नेगी का नया गाना 'है कहां का इरादा' रिलीज
पंजाबः अरविंद केजरीवाल ने किया बिजली परियोजनाओं का शिलान्यास, 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा