Jasprit Bumrah likely To play In Asia Cup: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर आई है। स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर सकारात्मक संकेत मिले हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन मैच खेल पाने के कारण आलोचनाओं का सामना करने वाले बुमराह की 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में उपलब्धता को लेकर काफी चर्चा हो रही थी।
आपको बता दें राहत भरी खबर यह है कि टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में खेलते नज़र आ सकते हैं। इस साल का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान हिस्सा लेंगी।
पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह एशिया कप 2025 में खेलते नज़र आ सकते हैं, बहीं उन्हें वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है, जो 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत का एशिया कप ग्रुप-ए का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में होगा, इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में ही हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी पाकिस्तान से। तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।
बुमराह आखिरी बार कोई टी20 मैच 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, जिसमें उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। उनके नाम अब तक इस फॉरमेट में 70 मैचों में 89 विकेट दर्ज हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 19 या 20 अगस्त को होने की संभावना है, हालांकियह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) की स्पोर्ट्स साइंस टीम की मेडिकल रिपोर्ट पर भी निर्भर करेगा। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस रिपोर्ट भी शामिल होगी, जो बेंगलुरु में नेट्स पर बैटिंग शुरू कर चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreचयन को लेकर कुछ मुश्किल फैसले भी होंगे, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ता मौजूदा सेटअप में ज़्यादा बदलाव के मूड में नहीं हैं। टॉप ऑर्डर में फिलहाल अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या एक मज़बूत टॉप-5 बना रहे हैं। हालांकि शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें भी नज़रअंदाज़ करना मुश्किल होगा।
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करने काˈ ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इसˈ हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार