
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt T20I Records) ने शुक्रवार (12 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सॉल्ट ने 235 की स्ट्राईक रेट से 60 गेंदों में नाबाद 141 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 8 छक्के जड़े।
बता दें कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 108 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी
सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का अपना रिकॉर्ड की तोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में 119 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा यह टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सातवां सबसे बड़ा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक
सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा किया, जो पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी इंग्लैंड खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक लगाया था।
सूर्यकुमार यादव की बराबरी
45 टी-20 इंटरनेशनल मैच के करियर में सॉल्ट ने चौथा शतक लगाया है और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 5-5 शतक के साथ रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 146 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह इस फॉर्मेट में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है।
You may also like
मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
स्वास्थ्य विभाग गांवों में जाकर करेगा कुष्ठ रोगियों की पहचान : शशि
कानपुर में विवाह के बाद पति की हरकतों से महिला का मूड खराब, मामला दर्ज
कला संस्कृति से जुड़े लोग हमेशा रहते हैं खुश : अजय नाथ
मंत्री ने की छात्रवृत्ति वितरण की उच्चस्तरीय समीक्षा