Matthew Breetzke Record: साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 2nd ODI) में अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि ODI क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, मैके में खेले गए दूसरे ODI मैच में मैथ्यूज ब्रीत्ज़के ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके साथ ही अब वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने ODI करियर के शुरुआती 4 मैचों में अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया हो। ये भी जान लीजिए कि वो खबर लिखे जाने तक नाबाद हैं।
ODI फॉर्मेट में मैथ्यू ब्रीत्ज़के का रिकॉर्ड
150 बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर
83 बनाम पाकिस्तान, कराची
57 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केर्न्स
50* बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैके
ये भी पढ़ें:Rohit Sharma के बाद कौन होना चाहिए Team India का ODI कप्तान? सुनिए क्या बोले Ambati Rayudu
इतना ही नहीं, मैथ्यू ब्रीत्ज़के दुनिया के ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपनी शुरुआती चार ODI इनिंग में अर्धशतकीय या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली, उनसे पहले ये कारनामा भारत के नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था, लेकिन इसके लिए उन्हें 5 मैच खेलने पड़े थे। एक मुकाबले में नवजोत सिंह सिद्धू की बल्लेबाज़ी नहीं आई थी।
ये भी पढ़ें:Top-5 खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है T20 Asia Cup का Highest Score, नंबर-1 पर हैं Virat Kohli
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) : रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
You may also like
थ्येनचिन में होगा एससीओ शिखर सम्मेलन
दिल्ली विधानसभा में होगी खास चर्चा, जुटेंगे देशभर के स्पीकर; विजेंद्र गुप्ता ने तैयारियों की जानकारी दी
सुप्रीम कोर्ट की झारखंड हाईकोर्ट को सलाह, 'अदालत अधीनस्थ अफसरों के लिए अभिभावक की तरह'
Shakib Al Hasan के पास इतिहास रचने का मौका, दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी ही बना पाए हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
21वीं सदी एशिया, विशेषकर दक्षिण एशिया के लिए त्वरित विकास और पुनरुद्धार का युग : चीनी विदेश मंत्री