Next Story
Newszop

Rishad Hossain ने रचा इतिहास, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2 विकेट झटककर ऐसा करने वाले बने 6वें बांग्लादेशी गेंदबाज

Send Push
image

Rishad Hossain Record: बांग्लादेश के युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने एशिया कप 2025 में कमाल कर दिया। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने न सिर्फ 2 विकेट हासिल किए, बल्कि खास लिस्ट में भी अपना नाम शामिल कर लिया। रिशाद अब टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने वाले बांग्लादेश के छठे गेंदबाज बन गए।

गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के 23 साल के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2 विकेट लेकर रिशाद टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने वाले बांग्लादेश के छठे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि शाकिब अल हसन (149), मुस्ताफिजुर रहमान (142), तस्कीन अहमद (96), शोरीफुल इस्लाम (58) और मेहदी हसन (57) हासिल कर चुके हैं।

रिशाद ने अपने 43वेंटी20 मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले उन्हें 50 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत थी और उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने स्पेल की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटके। उन्होंने पहले हॉन्ग कॉन्ग के टॉप स्कोरर निजाकत खान (42 रन, 40 गेंद) को आउट किया और फिर अगले ही गेंद पर कंचित शाह (0) को पवेलियन भेजा। अगर बांग्लादेश के अगले में वे पहली ही गेंद पर विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम हैट्रिक भी दर्ज हो जाएगी।

मैच की बात करें तो हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही 2 विकेट गिर गए। अंशुमन रथ (4) और बाबर हयात (14) जल्दी आउट हो गए। हालांकि जीशान अली (30) और कप्तान यासिम मुर्तजा (28) ने साझेदारी कर स्कोर आगे बढ़ाया। निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

हॉन्ग कॉन्ग की पारी में बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन, रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

Also Read: LIVE Cricket Score

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, निजाकत खान, मोहम्मद ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।

Loving Newspoint? Download the app now