West Indies vs Bangladesh, Romario Shepherd Hat-Trick वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गज़ब की गेंदबाज़ी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार तीन विकेट झटकते हुए हैट्रिक पूरी की और ये कमाल करने वाले दूसरे वेस्टइंडीज गेंदबाज़ बन गए। शेफर्ड के इस धमाकेदार प्रदर्शन ने चट्टोग्राममें खेले गए मैच में टीम की जीत की नींव रख दी।
वेस्टइंडीज के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज़ और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में गेंद से कमाल कर दिखाया। शुक्रवार(31 अक्टूबर) को चट्टोग्राम के बिर श्रेष्ठ फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शेफर्ड ने हैट्रिक झटककर इतिहास रच दिया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज़ परवेज हुसैन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि कप्तान लिटन दास भी 6 रन ही जोड़ पाए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 62 गेंदों पर 89 रन ठोक दिए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। टीम 20 ओवर में 151 रन ही बना पाई।
वेस्टइंडीज की ओर से शेफर्ड ने गेंदबाज़ी में कहर बरपाया। उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नुरुल हसन को 1 रन पर आउट किया। फिर जब वो 20वां ओवर करने आए, तो पहली ही गेंद पर तंजीद हसन(89 रन) को पवेलियन भेज दिया और अगली गेंद पर शोरफुल इस्लाम को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी कर ली।
VIDEO:
Ro39;Super39;marioBANvWI pic.twitter.com/OiKyi3JZ0v
FanCode (FanCode) October 31, 2025शेफर्ड से पहले जेसन होल्डर ही एकमात्र वेस्टइंडीज गेंदबाज़ थे जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली थी। अब शेफर्ड ने भी उनका साथ दे दिया है और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से रॉस्टन चेज़ ने 29 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि एकीम वेन ऑगस्टे ने 25 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों की तूफानी पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने सिर्फ 16.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
You may also like

हार के बाद फूटा गुस्सा... गौतम गंभीर की बात चुपचाप सुनते रहे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद देखने को मिला ड्रामा

Crypto Prices Today: बिटकॉइन में मामूली बढ़त, Pepe में 25 गुना तेजी की संभावना? चर्चा में है ओज़ैक एआई

यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम

इनˈ बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर﹒

प्रेम वासना नहीं... सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो के दोषी को किया बरी, कहा- न्याय के लिए कानून को झुकना होगा




