अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup में भारत-पाकिस्तान का फाइनल, 41 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

Send Push
image

Asia Cup History: जब एशिया कप 2025 का प्रोग्राम बना था तो सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात की थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच आपस में टूर्नामेंट में तीन मैच भी हो सकते हैं। कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक लिखा था कि एक तरह से ये टूर्नामेंट, भारत-पाकिस्तान टी20 सीरीज़ है जिसके इर्द-गिर्द बाकी मैच खेले जाएंगे। इस 3 मैच की गिनती में दो ग्रुप मैच और तीसरा फाइनल थे। भारत-पाकिस्तान संभावित फाइनल की बात करने वालों ने शायद एशिया कप के इतिहास पर नजर नहीं डाली। एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड ये है कि अब तक खेले 16 एशिया कप में से, इन दोनों टीम का एक बार भी फाइनल में आपस में कोई मुकाबला नहीं हुआ है।

भारत के एशिया कप में 8 टाइटल (7 वनडे + 1 टी20) में से किसी में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल नहीं मिला है। इसी तरह, अपने दो टाइटल के लिए, पाकिस्तान ने कभी फाइनल में भारत को नहीं हराया। भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस महाद्वीप की टॉप टीम हैं और एशिया कप में अब तक एक-दूसरे के साथ कई यादगार मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से एक भी फ़ाइनल में से नहीं है।

तो, एशिया कप का ये एक बड़ा मजेदार रिकॉर्ड है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ फ़ाइनल में नहीं खेले हैं। एक नज़र डालते हैं कि ऐसा संयोग कैसे बना कि ये फ़ाइनल में एक-दूसरे के विरुद्ध नहीं खेले :

1984: यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले और तब फाइनल मैच हुआ ही नहीं था। तब भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान टूर्नामेंट में खेले और दो जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट जीता।

1986: मेजबान श्रीलंका था और भारत इस टूर्नामेंट में खेला ही नहीं था।

1988: इस बार फाइनल में श्रीलंका का मैच भारत से था और भारत ने 6 विकेट से जीत के साथ अपना दूसरा एशिया कप जीता।

1991: इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट में नहीं खेला। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीत लिया।

1995: ग्रुप राउंड के बाद तीनों टॉप टीम भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका पॉइंट्स में बराबरी पर थीं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट से भारत और श्रीलंका प्रमोशन ले फाइनल में पहुंचे। भारत ने लगातार तीसरे टाइटल के लिए फाइनल में श्रीलंका को हराया।

1997: इस बार भी भारत को नेट रन रेट से आगे बढ़ने का मौका मिला। फाइनल की दूसरी टीम श्रीलंका थी जिसने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर अपना दूसरा एशिया कप जीता।

2000: पाकिस्तान का क्लीन स्वीप जबकि भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों से हार मिली और फाइनल में न पहुंच पाए। ऐसा पहला एशिया कप जब भारत टूर्नामेंट में खेला पर फाइनल में नहीं। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपना पहला एशिया कप टाइटल जीता।

2004: एक बार फिर से भारत को बोनस पॉइंट से मदद मिली और इसी से फाइनलिस्ट बन पाए। सुपर 4 में पाकिस्तान के साथ पॉइंट्स में बराबरी पर थे पर इन बोनस पॉइंट की मदद से आगे बढ़े। भारत ने श्रीलंका को 25 रन से हराकर टाइटल जीत लिया।

2008: सुपर 4 में एक बार फिर से पॉइंट्स सिस्टम ने भारत की मदद की। भारत को ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान पर जीत से जो पॉइंट मिले थे, वे काम आए और फाइनल में श्रीलंका से खेले। श्रीलंका ने अपना चौथा एशिया कप जीता।

2010: श्रीलंका और भारत ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहे और फाइनल खेले। भारत ने श्रीलंका को हराकर पांचवीं बार, लेकिन 15 साल में पहली बार, टाइटल जीता।

2012: पाकिस्तान फाइनल में खेला। इस बार भारत अभाग्यशाली रहा और बांग्लादेश से हार उन पर भारी पड़ी। फाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई और पाकिस्तान ने अपना दूसरा एशिया कप जीता।

2014: ग्रुप राउंड में भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों से हार मिली। फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान खेले जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की।

2016: ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और भारत एवं बांग्लादेश के बीच फाइनल हुआ। यह टी20 फॉर्मेट में पहला टूर्नामेंट था और भारत ने फाइनल जीता।

2018: पाकिस्तान सुपर 4 से ही बाहर हो गया। भारत फाइनल खेला और वनडे फॉर्मेट में खेले इस टूर्नामेंट के चैंपियन बने।

2022: सुपर 4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका से हार मिली। फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया। टूर्नामेंट शुरू होने पर सभी ने भारत को फेवरिट माना था।

2023: सुपर 4 में, श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में हराया और दूसरी तरफ भारत ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। एकतरफा फाइनल में, भारत को जीत मिली और आठवां टाइटल जीते।

क्या एशिया कप 2025 में भी यही सिलसिला चलेगा?

Also Read: LIVE Cricket Score

चरनपाल सिंह सोबती

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें