लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास शनिवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अगर 1 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे।
बतौर वेस्टइंडीज क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने ही यह कारनामा किया है। बता दें पूरन ने टी-20 में 391 मैच की 365 पारियों में 29.50 की औसत से 8999 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 7 मैचों मे 59.50 की औसत से 357 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिनके बल्ले से छह मैच में 54.83 की औसत से रन आए हैं।
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile