
Wanindu Hasaranga Catch Video: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था जहां श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर ज़मान (Fakhar Zaman) का एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, वानिन्दु हसरंगा का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। श्रीलंका के लिए ये ओवर स्पिनर महेश थीक्षाना करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर फखर ज़मान ने बड़ा शॉट मारने के लिए पहले जगह बनाई और फिर ऑफ साइड की तरफ शॉट खेला।
जान लें कि यहां फखर ने जैसे तैसे शॉट तो खेल दिया था, लेकिन वो गेंद को हवा में नहीं मार पाए थे। इसी का फायदा श्रीलंकन टीम को मिला और वानिन्दु हसरंगा ने अपनी दाईं और डाइव करते हुए एक हाथ से जमीन के बेहद करीब बेहद शानदार कैच लपक लिया। सोनी स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से हसरंगा के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में वानिन्दु हसरंगा ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही कमाल नहीं किया, बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से भी खूब धमाल मचाया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए जिसके साथ ही अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने 16 विकेट पूरे करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान, भारत के हार्दिक पांड्या और पाकिस्तान के हारिस रऊफ जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है जिनके नाम टी20 एशिया कप में 14-14 विकेट दर्ज हैं।
This Wanindu Hasaranga catch had us spellbound Watch #PAKvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/0fAOjxenR9
mdash; Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 23, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: अबू धाबी के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका ने कामिन्दु मेंडिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ऐसे ये मुकाबला 5 विकेट से जीता।
You may also like
यूपी : 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बाद पोस्टर वार तेज, योगी-मोदी के बैनरों पर सियासत
बाजू के कमरे से आ रही` थी अजीब आवाज, माता-पिता ने झांका तो नजारा देख उड़ गए तोते
म्युचुअल फंड में 3,452 करोड़ फंसा: निवेशकों के पुराने खाते-नंबर बने मुसीबत का कारण, SEBI ने उठाया बड़ा कदम
भारत ने लॉन्च किया स्वदेशी 4जी स्टैक और 1 लाख टावर
16 साल की उम्र में पिता` से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक