
श्रीलंका के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए निसांका ने 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ निसांका टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। निसांका का यह 17वां पचास प्लस स्कोर है और उनका बेस्ट स्कोर 90 रन है। इस लिस्ट में उन्होंने कुसल मेंडिस और कुसल परेरा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 16-16 अर्धशतक जड़े है।
बता दें कि निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भी शानदार अर्दशतक लगाया है।
इसके अलावा निसांका टी-20 एशिया कप में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनका इस फॉर्मेट के एशिया कप में चौथा पचास प्लस स्कोर है। उन्होंने इस लिस्ट में पाकिस्तान क मोहम्मद रिजवान (3) को पीछे छोड़ा है।
In Mens T20 Asia Cup history, Pathum Nissanka now hold the record of the most fifty-plus scores as an opener. #AsiaCup2025 Pathum Nissanka ndash; 4 Mohammad Rizwan ndash; 3 pic.twitter.com/KhBSy7TWhP
mdash; Thurunu Jayasiri (@ThurunuJ) September 15, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने हॉन्ग-कॉन्ग को 4 विकेट से हरा दिया। यह श्रीलंका की टीम की लगातार दूसरी जीत है और हॉन्ग-कॉन्ग की लगातार तीसरी हार है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हॉन्ग-कॉन्ग ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसमें निजाकत खान ने नाबाद 52 रन और अंशुमन रथ ने 48 रन की पारी खेली। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की। निसांका के अलावा श्रीलंकाई टीम का कोई और खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
You may also like
'मैं CM बनूं, तो गलत क्या है', चिराग पासवान ने कह दी मन की बात, छिन जाएगी नीतीश की कुर्सी ?,
बिहार में 1481 पदों पर बंद होने वाली है आवेदन विंडो, इस तारीख से पहले भर दें फॉर्म,
यूपी में ये हाईवे सड़क बनेगा 6 लेन, लोगों को बड़ी खुशखबरी!,
कृष्ण की 'दूसरी राधा' ने गंवा दिए सवा 4 लाख, बैंक के टोल फ्री नंबर में गच्चा खा गए यूपी के पूर्व आईजी,
सुहागरात मनाने को बेताब था` दिव्यांग पति, दुल्हन छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..