जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव किए हैं। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 28 अप्रैल से चटगांव में खेला जाएगा। अनामुल हक की टीम में वापसी हुई है और नाहिद राणा पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए टीम से अलग हो गए हैं।
अनामुल के जाकिर हसन की जगह टीम में मौका मिला है, जो सिलहट में हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अपना आखिरी टेस्ट करीब तीन साल पहले खेला था। 50 ओवर टूर्नामेट ढाका प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में मौका मिला है। बता दें कि 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अनामुल ने इस फॉर्मेट में सिर्फ पांच मैच ही खेले हैं।
वहीं नाहिद की जगह बाएं हाथ के अनकैप्ड स्पिनर तनवीर इस्लाम टीम में आए हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, एनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उप-कप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब।
You may also like
हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ज्वार भरा आक्रोश
एसआरएच के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सीएसके
कृषि-बागवानी के सुदृढ़ीकरण पर दो हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार : सुक्खू
पुलवामा घटना शर्मनाक, दिया जाए मुहतोड़ जवाब
बेटियां पूरे मनोयोग से प्रेक्टिस कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें : मंत्री मदन दिलावर