नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी को खिताब जिताने में क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा, जिन्होंने चार ओवरों में 17 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट झटके, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
आरसीबी ने आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस खिताबी मुकाबले में पांड्या ने अपने तरकश में मौजूद सभी तीर निकाले। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस का विकेट लेकर पंजाब को मुश्किल में डाला।
क्रुणाल ने खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी के साथ अपनी पहली बातचीत में उन्होंने आरसीबी से कहा था कि उन्हें ट्रॉफी जीतना पसंद है। फाइनल मुकाबले में जीत की नींव रखकर क्रुणाल पंड्या ने अपना वादा पूरा किया।
'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने पर क्रुणाल पांड्या ने कहा, "जब हमने बल्लेबाजी की, तो एहसास हुआ कि आप जितनी धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा। इस फॉर्मेट में, ऐसा करने के लिए आपको हिम्मत की जरूरत होती है। मैंने खुद पर भरोसा किया और सोचा कि मैं अपनी गति में बदलाव करूंगा और इसे ज्यादातर धीमी गति से रखूंगा।"
क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा, "मुझे पता था कि आज रात विकेट लेने के लिए मुझे हिम्मत दिखानी होगी। मैंने सोचा कि मैं धीमी गेंदबाजी करके ऐसा करूंगा। अगर आप गेंद को तेज फेंकते करते, तो यह एक अच्छा विकेट होता। दूसरी पारी में पिच वास्तव में आसान हो गई। मैंने आरसीबी को पहले दिन बताया था कि मुझे ट्रॉफी जीतना पसंद है। मैंने हार्दिक को भी बताया कि पांड्या परिवार 11 साल में नौ ट्रॉफी जीतेगा।"
'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने पर क्रुणाल पांड्या ने कहा, "जब हमने बल्लेबाजी की, तो एहसास हुआ कि आप जितनी धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे, उतना ही बेहतर होगा। इस फॉर्मेट में, ऐसा करने के लिए आपको हिम्मत की जरूरत होती है। मैंने खुद पर भरोसा किया और सोचा कि मैं अपनी गति में बदलाव करूंगा और इसे ज्यादातर धीमी गति से रखूंगा।"
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
भूलकर भी इन 5ˈ लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे
क्या होगा अगर रोजानाˈ 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
3 हफ्ते तक रोज़ˈ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मार्कशीट के बहाने प्रेमीˈ संग भागी बीवी पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
सांप के बिल सेˈ लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने