Next Story
Newszop

AFG vs HK: करीम जनत ने कर दिया कमाल, बाउंड्री के पास डाइव करके एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO

Send Push
Karim Janat Catch: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मुकाबले में बीते मंगलवार, 09 सितंबर को अफगानिस्तान ने हांगकांग (AFG vs HK) को 94 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच अफगानी ऑलराउंडर करीम जनत (Karim Janat) ने बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए हांगकांग के खिलाड़ी किंचित शाह (Kinchit Shah) का एक शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, करीम जनत का ये कैच हांगकांग की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। अफगानिस्तान के लिए ये ओवर स्पिनर नूर अहमद करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर किंचित शाह ने स्वीप करते हुए एक हवाई शॉट मारा। किंचित के बैट से टकराने के बाद ये गेंद सीधा डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ पहुंच गई थी जहां करीम जनत ने डाइव करते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया। जान लें कि करीम ने ये कैच पकड़ने के लिए काफी अच्छी दौड़ भी लगाई थी जिस वज़ह से अफगानी कप्तान राशिद खान भी काफी खुश हुए और मुस्कुराते नज़र आए। दूसरी तरह हांगकांग के स्टार बैटर बाबर हयात के मानो होश ही उड़ गए और पूरी तरह दंग नज़र आए। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।  ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में किंचित शाह 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बाबर हयात ने हांगकांग के लिए 43 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। Sizzling catch in the deep from Karim & Noor has his first Hong Kong in disarray - watch #DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels #AsiaCup #AFGvHKG pic.twitter.com/8PQJX3gC0r — Sony LIV (@SonyLIV) September 9, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो अबू धाबी के मैदान अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में सेदिकुल्लाह अटल (73*) और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 188 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही जोड़ पाई और ऐसे 94 रनों से ही ये मुकाबला भी हार गई।
Loving Newspoint? Download the app now