अगली ख़बर
Newszop

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया की धऱती पर पहली बार 0 पर आउट हुए कोहली, स्टार्क ने तोड़े करोड़ों दिल

Send Push
image

India vs Australia1st ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले वनडे मैच में खेलने उतरे तो उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो अपनी वापसी पर खाता तक नहीं खोल पाए।विराट कोहली की वनडेक्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही और मिचेल स्टार्क ने उन्हें डक पर आउट कर दिया।

कोहली ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन बॉल कूपर कोनोली के हाथ में चली गई। आउट होने से पहले कोहली ने 8 गेंदें खेलीं लेकिन वो खाता तक नहीं खोल पाए। बता दें कि ये ऑस्ट्रेलियाई धऱती पर विराट का पहला डक भी था। विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को साउथ अफ्रीका में 2027 ODI वर्ल्ड कप की तैयारी के एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.46 की औसत से 2,451 रन बनाए हैं, जिसमें आठ सेंचुरी और 15 फिफ्टी शामिल हैंऔर उनका टॉप स्कोर 123 रहा है। उन 50 मैचों में से 29 ऑस्ट्रेलिया में आए हैं, जहां उन्होंने 51.90 की औसत से 1,327 रन बनाए हैं, जिसमें पांच सेंचुरी और छह फिफ्टी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका सबसे ज़्यादा स्कोर नाबाद 133 रन है।

VIRAT KOHLI GONE FOR A DUCK!#AUSvIND pic.twitter.com/cg9GbcMRAE

mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया में उनकी पिछली पांच पारियों में कोहली ने 104, 46, 21, 89 और 63 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी के नाम ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सभी फ़ॉर्मेट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी (17) बनाने का रिकॉर्ड भी है। ऐसे में कोहली पहले वनडे में बेशक फ्लॉप साबित हुए लेकिन बाकी बचे मैचों में उनसे काफी उम्मीदें होंगी।इस मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करने के लिए बुलाए जाने पर टीम इंडिया ने बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं औऱ क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर के साथ अक्षर पटेल हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें