Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2025: श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने शनिवार (13 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए निसांका ने 34 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा।
निसांका ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कुसल परेरा औऱ कुसल मेंडिस ने ही यह कारनामा किया था।
श्रीलंका के लिए सबसे तेज 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी निसांका ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 68 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं इसके लिए परेरा ने 76 और मेंडिस ने 80 पारियां खेली थी।
बता दें कि पथुम निसांका के नाम श्रीलंका के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
Pathum Nissanka becomes the fastest Sri Lankan to reach 2000 T20 International runs! A milestone of consistency and class. #PathumNissanka #SriLankaCricket #AsiaCup2025 pic.twitter.com/RuJHjXmyUv
mdash; Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 13, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। जिसमें शमीम हुसैन ने नाबाद 42 रन और जाकेर अली ने नाबाद 41 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में श्रीलंका ने 14.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। निसांका के अलावा कामिल मिशारा ने 32 गेंदों में नाबाद 46 रन की पारी खेली।
You may also like
टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करती है: मुख्यमंत्री योगी
जेन-जी हमारी विचारधारा के साथ, परिवारवादी पार्टी का समय समाप्त : निशिकांत दुबे
'अव्यान' में नजर आएंगी अनुष्का कौशिक, बताया क्यों है यह किरदार खास
जमशेदपुर में नवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की होगी तैनाती
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो` इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष वरना हो सकते हैं नुकसान