मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
बुमराह अगर 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो लसिथ मलिंगा को पछाड़कर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक 138 पारियों में 170 विकेट लिए हैं, वहीं मलिंगा ने 122 पारियों में 170 विकेट लिए हैं।
बता दें कि अनफिट होने के कारण बुमराह कुछ शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 5 मैच में 5 विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने भी खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए नौ मैच में से पांच में से जीत दर्ज की है।
You may also like
मोदी-जिनपिंग की अगली बैठक पक्की, क्या तियानजिन से निकलेगा नया संदेश?
जालौन में एसबीआई बैंक मैनेजर के साथ अज्ञात बाइक सवारों ने की मारपीट और अभद्रता
मुरैना : ऐंती पर्वत पर शनि मेला 23 को, सीसीटीवी निगरानी में रहेगा मेला क्षेत्र
आंकड़ों और तथ्यों के बिना निराधार आरोपों से देश को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता – मंत्री विश्वास सारंग
कोतवाली पुलिस और आरएएफ कंपनी डी-91 ने शहर में संयुक्त पैदल किया गश्त