एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है और इस शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होनी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस शेड्यूल को देखकर भारतीय फैंस में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों में से एक शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 मैच खेलने के लिए बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐशन्या ने बीसीसीआई पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा एशिया कप 2025 का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही, भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे। कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादी ग्रुप्स द्वारा कथित तौर पर 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या को लेकर हाल ही में सीमा पर तनाव के कारण इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा दिया है।
न्यूज़24 से बात करते हुए, ऐशन्या ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि देश उन्हें इतनी आसानी से भूल जाएगा। उन्होंने कहा,मैं भी ये जो भारत-पाकिस्तान का ये मैच है इसका बहिष्कार करूंगी। बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा है, ये बहुत ज्यादा, एक पीड़ित है जो हम झेल रहे हैं, 3 महीने में आप भूल गए। लोग भूल जाते हैं पर मुझे नहीं पता था कि लोग इतनी जल्दी ये देश,बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगी। 3 महीने हुए हैं और आप कैसे सहमत हो सकते हैं कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच करवाना है। ये गलत है, ये लोग हमारी भावनाओं से खेल रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) 2025 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि बीसीसीआई फैंस की भावनाओं का सम्मान रखते हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
You may also like
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर शोक जताया
बांग्लादेश : एनसीपी ने संसदीय चुनावों से पहले जुलाई चार्टर के लिए कानूनी ढांचे की मांग की
सीबीआई ने दिल्ली के कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी
तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत