अगली ख़बर
Newszop

77 बॉल पर 113 रन! Alyssa Healy ने रचा इतिहास, एक साथ Women's World Cup के ये दो रिकॉर्ड अपने नाम किए दर्ज

Send Push

Alyssa Healy Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने बीते गुरुवार, 16 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश (AUS-W vs BAN-W) के खिलाफ 77 गेंदों  पर 113 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ एलिसा हीली ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि विशाखापट्टनम में हुए इस मुकाबले में एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 77 गेंदों पर 20 चौके जड़कर नॉट आउट 113 रन ठोके। खास बात ये है कि इसी बीच उन्होंने 73 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की और ऐसा करते हुए वो वुमेंस वर्ल्ड के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज की महान ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन हैं, जिन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 71 बॉल पर शतक ठोका था।

वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी

डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 71 बॉल में शतक बनाम पाकिस्तान (साल 2017)

एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) - 73 बॉल में शतक बनाम बांग्लादेश (साल 2025)

नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) - 76 बॉल में शतक बनाम पाकिस्तान (साल 2017)

एश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) - 77 बॉल में शतक बनाम न्यूजीलैंड (साल 2025)

नेट साइवर ब्रंट (इंग्लैंड) - 79 बॉल में शतक बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2022)

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वुमेंस वर्ल्ड कप में एलिसा हीली का ये चौथा शतक है और अब वो वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाली खिलाड़ी भी बन गईं हैं। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में जेनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड), चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), और सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड) की बराबरी की है। गौरतलब है कि वुमेंस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 5 शतक ठोके हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता मैचः विशाखापट्टनम में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सोभाना मोस्टरी (66) और रुबिया हैदर (44) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 198 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली (113*) और फीबी लिचफील्ड (84*) ने  24.5 ओवर में अटूट 202 रनों की साझेझारी की और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें