भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवर (6 नवंबर) को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था।
देखें लाइव स्कोर
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मिलकर पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे। भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी शुरूआत तो मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाया।।
टॉप स्कोरर रहे गिल ने 39 गेंदों में 46 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में 28 रन। इसके अलावा शिवम दुबे ने 18 गगेंदों में 22 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़े। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
भारत ने आखिरी 5 ओवर में 42 रन बनाए और 5 विकेट गवाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जाम्पा ने 3-3 विके, वहीं जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमे
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा
You may also like

Voter List Download 2003 Uttar Pradesh: घर बैठे वोटर लिस्ट कर सकते हैं डाउनलोड, पूरी प्रक्रिया जानिए

दिल्लीः जहरीली हवा से फेफड़ों और लिवर को नुकसान, कैंसर का भी कारण बन रहा वायु प्रदूषण

चूरू में भाजपा उपाध्यक्ष के भाई को करंट लगा, बालाजी मंदिर में टेंट लगाते समय हादसा

General Facts- आखिर कब कोई भी देश विकसित कहलाता हैं, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

बीज कारोबारी से फिरौती और फायरिंग की साजिश में एक और आरोपी गिरफ्तार





