Alyssa Healy Injured: आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 23वां मुकाबला बुधवार, 22 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे (Australia Cricket Team) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार बल्लेबाज़ और कैप्टन एलिसा हीली (Alyssa Healy) चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले (AUS-W vs ENG-W) से बाहर हो गई हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हैं फैंस को ये जानकारी दी है। ICC ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि एलिसा हीली को बीते शनिवार, ट्रेनिंग सेशन के दौरान पिंडली में तनाव की समस्या हुई जिसके कारण अब वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगी।
जान लें कि एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैकग्राथ टीम की कप्तानी करेंगी, वहीं विकेटकीपर की भूमिका में बेथ मूनी नज़र आएंगी। वहीं एलिसा हीली शनिवार, 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टीम में वापसी कर सकती हैं।
बात करें अगर हीली के मौजूदा वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की तो वो अब तक बेहद ही गज़ब की फॉर्म में नज़र आईं हैं और उन्होंने टीम के लिए 4 मैचों में 98 की औसत से 294 रन ठोके हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हीली का बीच टूर्नामेंट चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनेक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, हीथर ग्राहम।
You may also like
दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली: “पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं”
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ` इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
डेढ़ साल में कनाडा से डिपोर्ट हुए लगभग 4 हजार भारतीय, जानें देश से क्यों निकाले गए स्टूडेंट-वर्कर
जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल