भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने, हाल में ही युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। रोहित ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यह 22 वर्षीय खिलाड़ी, भारत के लिए तीनों फाॅर्मेट का सुपरस्टार बनने जा रहा है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में युवा नीतीश कुमार रेड्डी डेब्यू करने में सफल रहे थे। रोहित के हाथों से ही वनडे कैप नीतीश को मिली। साथ ही इसी स्टेडियम में पिछले साल नीतीश को दिग्गज विराट कोहली के हाथों से टेस्ट कैप भी मिली थी। इस बीच, बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई एक वीडियो के माध्यम से रोहित ने नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित ने नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयाननीतीश कुमार रेड्डी के वनडे डेब्यू को लेकर बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो के माध्यम से रोहित ने कहा- कैप नंबर 260, नीतीश रेड्डी। आपने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है, और यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपका खेलने का तरीका और रवैया अच्छा है। मुझे 110 प्रतिशत यकीन है कि इसी रवैये के साथ आप भारतीय टीम में काफी आगे जाएँगे।
रोहित ने आगे कहा- मुझे इस बात पर मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि जैसा आपने कल अपनी स्पीच में कहा था, आप हर जगह मौजूद रहना चाहते हैं, और हम सब यही चाहते हैं कि आप ऐसा करें। मुझे पूरा यकीन है कि पूरी टीम आपके साथ खड़ी रहेगी। आपको जब भी, किसी भी चीज की जरूरत हो, हर कोई आपका साथ देने के लिए तैयार है। शुभकामनाएँ, आपका करियर शानदार रहे।
खैर, आपको ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज के बारे में बताएं, तो टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। वनडे सीरीज के पहले वर्षा बाधित मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट (डीएलएस मेथड) से हराया था। तो वहीं, अब गिल की युवा ब्रिगेड 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में वापसी करना चाहेगी।
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम