Next Story
Newszop

30 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push

(Image Credit- Twitter X) 1. ENG vs IND 2025: ओवल टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह – रिपोर्ट्स

इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।

2. IPL 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से KKR और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के रास्ते हुए अलग, पढ़ें बड़ी खबर

आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अलग-अलग होने का फैसला किया है। इसके अलावा चार साल से टीम में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे भरत अरुण ने भी आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल कोचों में से एक चंद्रकांत पंडित केकेआर फ्रेंचाइजी से साल 2023 में हेड कोच के रूप में जुड़े थे। तो वहीं, भरत अरुण जो भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2014 से 2021 तक गेंदबाजी कोच की सेवा दे चुके थे, वे टीम से साल 2022 से जुड़े थे। लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने आपसी सहमति से इन दोनों कोचों से अलग होने का फैसला किया है।

3. कंधे की चोट के कारण टॉम लैथम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम कंधे की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लैथम की अनुपस्थिति में, सीमित ओवरों के कप्तान मिशेल सैंटनर टीम की कमान संभालेंगे और न्यूजीलैंड के 32वें पुरुष टेस्ट कप्तान बनेंगे।

4. Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- मैं ठीक हूं, खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, आतंकवाद रुकना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है, लेकिन खेल होना चाहिए। दूसरी ओर, जैसे ही गांगुली ने यह बयान दिया, तो फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे।

5. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसको लेकर ईपीएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खिलाड़ी को बताया है कि उनकी पीठ की सुरक्षा व उसकी लंबे समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि बुमराह के इंग्लैंड दौरे से पहले ही मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे।

6. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर वह अफ्रीकी टीम के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा

7. WCL 2025: सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया चैंपियंस, लेकिन क्या अब पाकिस्तान चैंपियंस से खेलेगी मैच?

इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस टीम एक बड़े ही धर्मसंकट में फंस गई है। बता दें कि टीम ने खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की, लेकिन तीन अंक व बेहतर रनरेट की वजह से वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन अब टाॅप 4 में जगह बनाने के बाद उसका सामना सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस से 31 जुलाई को बर्मिंघम में होगा। लेकिन अब देखने लायक बात होगी कि लीग मैच में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, पर क्या अब वे सेमीफाइनल में भी ये फैसला लेते है या नहीं?

8. सीएसके में हो सकती है भरत अरुण की एंट्री

हाल में ही भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (2014-21) ने केकेआर के साथ चार साल काम करने के बाद, अपनी इस भूमिका से हटने का फैसला किया। तो वहीं, अब अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच बार चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) भरत अरुण को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकती है। बता दें कि अरुण इससे पहले अंडर 19 भारतीय टीम व एनसीए में भी गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

Loving Newspoint? Download the app now