IPL 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, उन्होंने भी अब तक 3 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि PBKS vs KKR मैच के दौरान मुल्लांपुर की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
PBKS vs KKR: मुल्लानपुर की पिच रिपोर्टमुल्लानपुर का स्टेडियम आईपीएल के सबसे बड़े स्टेडियम में शामिल हैं। यहां रन बनाना बहुत आसान नहीं है लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने यहां जिस तरह बल्लेबाजी की उस अंदाज से 200 का स्कोर भी बनाया जा सकता है। इस मैदान पर 180-190 का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण माना जाता है। इस मैदान पर ओस की भूमिका बहुत ज्यादा नहीं होती ऐसे में टीमें अकसर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करती हैं।
मुल्लानपुर में अब तक केवल 7 ही आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और तीन बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर पिछले ही मुकाबले में बना जब पंजाब ने 219 का स्कोर बनाया। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 2024 में यहां 142 रन पर आउट हुई जो कि इस मैदान का सबसे छोटा स्कोर है। इस मैदान पर पंजाब किंग्स को बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है। टीम ने 7 में से दो ही मैच जीता है वहीं पांच में उसे हार मिली है।
PBKS vs KKR: मुल्लांपुर का वेदर रिपोर्टएक्यूवेदर के अनुसार पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में बारिश की संभावना नहीं है। फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। मैच की शुरुआत में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत में यह 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। खेल के दौरान ह्यूमिडिटी 18% से 34% के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि स्टेडियम में बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है।
You may also like
पैन कार्ड के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें आवेदन
ऐड़ी से लेकर चोटी तक की कोई भी नस बन्द हो तो खुल जाएगी …।
नई टीडीएस नियमावली 2025-26: प्रॉपर्टी खरीदने पर ध्यान देने योग्य बातें
सरसों के तेल के अद्भुत फायदे: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी उपयोग
जापान के राजदूत ने की बिहार के लिट्टी-चोखा की तारीफ, लिखा-'गजब स्वाद बा'