के बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 8 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए देखा गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 57* रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े। राहुल ने इस मैच के दौरान सबसे तेज 5000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 130 पारी में पूरी की।
इसी उपलब्धि को हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय बल्लेबाज को एक खास तोहफा दिया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के मेंटर केविन पीटरसन केएल राहुल के यह उपलब्धि को हासिल करने के बाद उन्हें खास तोहफा दे रहे हैं।
यह रही वीडियो:Will KL ever let KP forget? We doubt 😂 pic.twitter.com/ChfUfQhzk9
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2025
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए।लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। टीम की ओर से एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 87 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी। जहां एक तरफ एडन मार्करम ने 33 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली थी वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने 45 रन का योगदान दिया था। इन दो खिलाड़ियों के अलावा आयुष बडोनी ने 36 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से करुण नायर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर पांच चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। राहुल के अलावा टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने 34* रन का योगदान दिया।
You may also like
आईपीएल 2025 : पंत फिनिशर के रोल में फिट नहीं, बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना होगा- पुजारा
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ ढाई घंटे बैठक की
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले पर मरहम लगाने के बहाने भारत के खिलाफ उगला जहर
झारखंड में आग उगल रहा मौसम, पलामू में 44 डिग्री पहुंचा तापमान
एक लिंक पर क्लिक और खाते से लाखों गायब, 3 दिन में ठगे गए 40 बैंक कस्टमर ♩