तिलक वर्मा पिछले चार सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पहली बार उनकी अर्धशतकीय पारी टीम की जीत में काम आई। अब तक उन्होंने सात बार अर्धशतक आईपीएल में जड़ा है, लेकिन टीम को उन मैचों में जीत नहीं मिली। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन बनाए और उनकी इसी पारी के बदौलत दिल्ली की टीम मैच जीतने में काम आई। इसी सीजन एक मैच में उनको रिटायर्ड आउट के तौर पर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने वापस बुला लिया था, जिस पर खूब बवाल मचा। इस पर अब खुद तिलक वर्मा ने रिऐक्शन दिया है।
रिटायर्ड आउट होने पर पहली बार तिलक वर्मा ने तोड़ी चुप्पीतिलक ने आखिरकार इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह टीम मैनेजमेंट द्वारा सिनेरियो और मैच को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला था। इसलिए उन्हें उस स्थिति में मिचेल सैंटनर के लिए जगह बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए तिलक ने कहा, कुछ नहीं। मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के उद्देश्य के लिए यह निर्णय लिया है। इसलिए, मैंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया, लेकिन मुख्य बात यह है कि आप इसे कैसे लेते हैं। यह अधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस तरह से सोच रहा था। मैं बस यही चाहता हूं कि जहां भी मैं बल्लेबाजी करूं, वहां सहज रहूं। इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा, ‘चिंता मत करो, तुम मुझे जहां भी खिलाओगे, मैं वहां सहज हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।”
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा की पारी से ज्यादा महत्वपूर्ण इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए कर्ण शर्मा की गेंदबाजी थी। उन्होंने तीन विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई की इस सीजन ये दूसरी जीत है। मुंबई इंडियंस इस सीजन अपने घर पर भी एक मैच हार चुकी है।
You may also like
Hindustan Zinc Revolutionizes Metal Logistics with Digitally Enabled Zinc Freight Bazaar
शी चिनफिंग ने सीपीवी महासचिव, वियतनामी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की
भाजपा की 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' गारंटी असफल : सौरभ भारद्वाज
'पीएम मोदी ने एआई के लिए बहुत अच्छा काम किया है', जेके टेक के फाउंडर चेयरमैन ने की सरकार की तारीफ
2047 तक बिहार को एक ट्रिलियन डॉलर वाला राज्य बनाने में कृषि क्षेत्र की होगी भूमिका : कुलपति डॉ. डीआर सिंह