Next Story
Newszop

RCB vs RR: कोहली की 'विराट' पारी से लेकर हेजलवुड के घातक स्पेल तक ये रहे मैच के टॉप 3 मोमेंट्स

Send Push
RCB vs RR (Photo Source: Getty)

IPL 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में को RCB ने 11 रन से अपने नाम किया। यह बेंगलुरु के लिए इस सीजन अपने घर पर पहली जीत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। इस बीच हम आपको बताते हैं इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में।

RCB के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने खेली शानदार पारी

इस मैच में RCB की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। विराट कोहली का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। उन्होंने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 70 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। उन्होंने ये सभी रन 156.67 की स्ट्राइक रेट से बनाए। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी उनका बखूबी साथ दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने खेली तूफानी पारी

इस रन चेज में राजस्थान को एक अच्छे शुरुआत की जरूरत थी और उनको वो शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने दी। जायसवाल ने 19 गेंदों में 49 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके बल्ले से ये सभी रन 257.89 की स्ट्राइक रेट से आए।

जोश हेजलवुड का शानदार स्पेल

RCB की जीत में सबसे बड़ा योगदान जोश हेजलवुड का रहा। राजस्थान की टीम इस मैच में एक समय तक काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन जोश हेजलवुड ने अपने 4 ओवर के स्पेल से मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। हेजलवुड ने अपने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और ज़ोफ्रा आर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Loving Newspoint? Download the app now