टीम इंडिया के विस्फोटक मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए आईसीसी का प्रतिष्ठित ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड जीता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को ये ऐलान किया। अय्यर को न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रविंद्र से कड़ी टक्कर मिली। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से गदर मचा दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन ठोके थे और हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारियों ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई।
2) “आप डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं”- LSG को हराने के बाद CSK के कप्तान धोनी ने क्यों दिया ऐसा बयानLSG के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार अपने 5 हार के सिलसिले को रोकने में कामयाब रही। सीएसके इससे पहले लगातार 5 मैच हारकर यहां पहुंची थी। आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनो एंड कंपनी को हर हाल में यह मैच जीतना था। LSG के खिलाफ इस जीत में धोनी ने अहम योगदान दिया और 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मैच खत्म होने के बाद धोनी ने बताया क्यों चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। बता दें लखनऊ ने चेन्नई के आगे जीत के लिए 167 रनों का टारगेट रखा था जिसे सीएसके ने 3 गेंदें रहते हासिल किया। एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, “अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह कॉम्बिनेशन हो या सिचुएशन, हम गेंद से जूझ रहे थे। और फिर हम बल्लेबाजी यूनिट के रूप में वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। साथ ही विकेटों का गिरना भी।
3) Virat Kohli ने आखिर क्यों Instagram से Ads वाले पोस्ट किए डिलिट? बोले- “फ्यूचर के बारे में नहीं…”भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अपने टी20 करियर का 100वां अर्धशतक ठोका। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। किंग कोहली की फैन फॉलोइंग समय के साथ हमेशा बढ़ती रही है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय है और फैंस हमेशा उनके पोस्ट का इतंजार करते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने अपने निजी जीवन और टीम से जुड़ी चीजें पोस्ट करनी बंद कर दी है।
4) LSG के खिलाफ मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों मिली टीम को लगातार 5 हारलखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट की जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार अपने हार के सिलसिले को खत्म किया। सीएसके इससे पहले लगातार 5 मैच हारकर यहां पहुंची थी। आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए चेन्नई को हर हाल में ये मैच जीतना था। ऐसे में कप्तान एमएस धोनी ने आगे से टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने खुद सीएसके की रनचेज में फिनिशिंग टच दिया। धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। धोनी ने मैच के बाद बताया क्यों चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। बता दें लखनऊ ने चेन्नई के आगे जीत के लिए 167 रनों का टारगेट रखा था जिसे सीएसके ने 3 गेंदें रहते हासिल किया। धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
5) रिटायर्ड आउट वाले मामले पर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने जो भी कियातिलक वर्मा पिछले चार सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पहली बार उनकी अर्धशतकीय पारी टीम की जीत में काम आई। अब तक उन्होंने सात बार अर्धशतक आईपीएल में जड़ा है, लेकिन टीम को उन मैचों में जीत नहीं मिली। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन बनाए और उनकी इसी पारी के बदौलत दिल्ली की टीम मैच जीतने में काम आई। इसी सीजन एक मैच में उनको रिटायर्ड आउट के तौर पर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने वापस बुला लिया था, जिस पर खूब बवाल मचा। इस पर अब खुद तिलक वर्मा ने रिऐक्शन दिया है।
6) पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहरIPL 2025 की के बीच में पंजाब किंग्स को एक तगड़ा झटका लगा है। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस गेंदबाज की कमी खली थी, वह स्टार तेज गेंदबाज अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ये तूफानी गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि लॉकी फर्ग्यूसन हैं। न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा है। इस बात की पुष्टि खुद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने की। पीबीकेएस के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने मुल्लांपुर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार 15 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से एक दिन पहले कहा, “लॉकी फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस लाना हमारे लिए बहुत कम संभावना है। मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को काफी गहरी चोट पहुंचाई है।” बता दें कि SRH के खिलाफ वे सिर्फ दो गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।
7) IPL 2025: धोनी ने आईपीएल के नए रोबोटिक डाॅग को बीच मैदान किया उल्टा, देखें वायरल वीडियोलखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी का 30वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में रोमांचक तरीके से सीएसके ने जीत हासिल की है। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय और जारी सीजन में सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी की एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रही है। इस क्यूट वीडियो में धोनी आईपीएल के नए पैट रोबोटिक डाॅग को, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में उल्टा करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद उस डाॅग का मूवमेंट बंद हो जाता है, लेकिन इसके बाद डाॅग ऑपरेटर तुरंत ही उस डाॅग को सीधा कर देते हैं। लेकिन इसके बाद धोनी के इस मोमेंट की क्यूट वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
8) महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत करते दिखे संजीव गोयनका, कभी बेआबरू करके टीम और कप्तानी से निकाला था
महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से अपने पुराने अवतार में दिखते नजर आ रहे हैं। ‘बेस्ट फिनिशर’ का अवतार, ‘माही मार रहा है’ वाला अवतार…और ‘कैप्टन कूल’ का अवतार। उन्होंने सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की इबारत लिखी। उस टीम के खिलाफ जिसके मालिक संजीव गोयनका ने कभी उन्हें अपनी पुरानी टीम और उसकी कप्तानी से बेआबरू करके निकाल दिया था। सोमवार के मैच के बाद दिलचस्प नजारा देखने को मिला। नजारा धोनी और गोयनका की मुलाकात का।
9) धोनी ने 11 गेंदों में लिख दी CSK की जीत की दास्तान, सबसे उम्रदराज POTM बने तो बोले- मुझे ये अवॉर्ड क्यों…
महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार, 14 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की दास्तान लिखी। 167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए फैंस को लंबे समय बाद विंटेज धोनी की झलक देखने को मिली जो मैच खत्म करने का माद्दा रखता था। माही ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। उन्हें इस कारनामे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ धोनी आईपीएल के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। हालांकि जब उन्हें POTM का अवॉर्ड मिला तो वह थोड़े हैरान दिखे। उन्होंने कहा कि मुझे ये अवॉर्ड क्यों दे रहे हो। धोनी ने इस दौरान एक खिलाड़ी का नाम लिया जिसे यह अवॉर्ड मिल सकता था।