Next Story
Newszop

Duleep Trophy 2025: शार्दुल ठाकुर को मिली वेस्ट जोन की कमान, रहाणे-पुजारा को नहीं मिली टीम में जगह

Send Push
Shardul Thakur (Photo Source: X)

दलीप ट्राॅफी 2025: अगले महीने शुरू होने वाले घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के लिए आज 1 अगस्त को वेस्ट जोन की सेलेक्शन कमिटी ने वेस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कमिटी ने टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के हाथों में सौंपी है, जो फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर नेशनल टीम में सेवा दे रहे हैं।

हालांकि, फैंस को यह जानकर हैरानी हुई वेस्ट जोन की टीम में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है। हाल में ही बीकेसी स्थित एमसीए शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें अगर राज्यवार खिलाड़ियों के नाम बताएं तो मुंबई से 7, गुजरात से 4 और महाराष्ट्र व सौराष्ट्र से 2-2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

शार्दुल ठाकुर के अलावा, मुंबई के बड़े नामों में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान शामिल हैं, महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है।

मुंबई क्रिकेट संघ के संजय पाटिल की अध्यक्षता वाली कमिटी ने सात स्टैंडबाय खिलाड़ियों की एक विस्तृत सूची भी जारी की है, जिसमें महेश पिठिया, शिवालिक शर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गजा, मुशीर खान और उर्विल पटेल खिलाड़ी शामिल हैं।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें, तो इसकी शुरुआत 28 अगस्त से दो क्वार्टर-फाइनल मैचों से हो रही है। वेस्ट जोन ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जो अपने अभियान की शुरुआत चार सितंबर से करेगी। जबकि फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थित क्रिकेट ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे।

आगामी दलीप ट्राॅफी के लिए वेस्ट जोन का फुल स्क्वाॅड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

Loving Newspoint? Download the app now