एक समय था IPL में जब केएल राहुल की कप्तानी किया करते थे, लेकिन टीम उनकी कप्तानी में खिताब नहीं जीत पाई। दूसरी ओर उनका टीम मालिक से भी मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद वो दिल्ली टीम से IPL 2025 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अब वो अपने पुराने साथियों से भी मिले हैं।
एक मैच के बाद लताड़ लगाई गई थी केएल राहुल को2024 में SRH टीम ने LSG के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी, उस समय में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल थे। वहीं उस मैच के बाद LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बीच मैदान में केएल राहुल को सबके सामने लताड़ लगा दी थी, ऐसे में केएल का LSG टीम छोड़ने का प्रमुख कारण ये भी था। वहीं इस सीजन LSG टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं।
केएल राहुल अपने पुराने साथियों से मिलकर हुए काफी खुश*दिल्ली टीम ने अपने सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक नया वीडियो किया शेयर।
*वीडियो में केएल अपनी पुरानी टीम LSG के खिलाड़ियों से मिलकर दिखे काफी खुश।
*साथ ही इस दौरान राहुल ने अपने सबसे खास रवि बिश्नोई से की काफी देर तक बातचीत।
*बाद में वो LSG के मेंटोर जहीर खान से भी मिले थे, फैन्स को पसंद आया वीडियो।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी हां, दिल्ली टीम ने IPL 2025 में अभी तक गजब का क्रिकेट खेला है, ऐसे में ये टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार भी बन गई है। दिल्ली टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और टीम दो मैच हारी है। ऐसे में टीम के खाते में कुल 10 अंक है और टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में देखना होगा आगे अक्षर पटेल की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
You may also like
14 करोड़ से ज्यादा का बिका ये कबूतर. ऐसा क्या था? जो पैसा लुटाने को तैयार हो गये लोग 〥
पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय चुनावों में मतदान किया, आधार कार्ड और राशन कार्ड रखने का खुलासा
क्या आप डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं? एक चम्मच दही में मिलाएं ये असरदार तत्व, दिखेंगे हमेशा जवान
Next-Gen BMW M3 to Feature All-New Six-Cylinder Engine Alongside High-Performance Electric Variant
Big relief for salaried taxpayers: ITR-1 फॉर्म में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की रिपोर्टिंग आसान हुई