Market Opening Bell: आज शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की, लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद आज निवेशकों को थोड़ी राहत मिली. बीएसई सेंसेक्स 230 अंकों की बढ़त के साथ 80,595 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 61 अंकों की मजबूती के साथ 24,695 पर कारोबार कर रहा था.
पिछले एक हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 3.1% की गिरावट देखी गई थी. यह पिछले सात महीनों में सबसे लंबा नुकसान का दौर था. हालांकि, सितंबर महीने में अभी भी बाजार मामूली बढ़त में है. इसकी वजह हाल में सरकार की ओर से दिए गए टैक्स कटौती हैं, जिससे घरेलू खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
विदेशी निवेशकों की बिकवालीसितंबर में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 2.55 अरब डॉलर निकाले हैं. इससे पहले जुलाई-अगस्त में भी लगभग 6 अरब डॉलर की बिकवाली हुई थी. लगातार बिकवाली से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है.
रुपए की मजबूतीमुद्रा बाजार में भी आज सकारात्मक शुरुआत रही. रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 88.72 पर खुला. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी का असर रुपए पर पड़ा. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की मजबूती के कारण रुपया ज्यादा तेजी नहीं पकड़ पाया. अब बाजार की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर है, जिसका ऐलान बुधवार को होगा.
कंपनियों की बड़ी खबरें टीसीएस (TCS)आईटी दिग्गज कंपनी ने बेंगलुरु के सतवा नॉलेज पॉइंट में 17.5 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लीज़ पर लिया है. इसके लिए कंपनी हर महीने लगभग ₹15.37 करोड़ किराया देगी, यह आईटी सेक्टर की बड़ी लीज डील मानी जा रही है.
मैन इंडस्ट्रीजकंपनी ने बताया कि SEBI के पुराने मामलों का निपटारा हो गया है. ये मामले 2015 से 2021 के बीच की कुछ कॉम्प्लायंस गड़बड़ियों से जुड़े थे. कंपनी ने FY23-24 से ही अपनी वित्तीय रिपोर्टिंग दुरुस्त कर ली है. हालांकि, सोमवार को SEBI ने कंपनी और तीन टॉप अधिकारियों को फंड डायवर्जन के आरोप में दो साल तक बाजार से प्रतिबंधित कर दिया, जिसकी वजह से स्टॉक 10% गिरकर ₹366 पर आ गया.
Jindal Steelकंपनी ने ओडिशा के अंगुल प्लांट में नया BOF कन्वर्टर चालू किया है. इससे उसकी क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी. फिलहाल शेयर ₹1,053.50 पर स्थिर रहा है.
Ashoka Buildcon
कंपनी ने अपनी पांच सब्सिडियरी कंपनियों में 100% हिस्सेदारी Epic Concesiones को बेच दी है. यह डील इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए अहम मानी जा रही है.
PNG ज्वेलर्स
कंपनी ने मुंबई के दादर इलाके में अपना फ्लैगशिप लेवल स्टोर लॉन्च किया है. इसे शहर के सांस्कृतिक केंद्र में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्सआज निफ्टी 50 के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही
पावर ग्रिड (+1.55%)
एशियन पेंट्स (+1.27%)
हिंदाल्को (+1.01%)
सिप्ला (+0.90%)
बजाज फाइनेंस (+0.87%)
इनमें सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.इंडिगो (-1.40%)
आईटीसी (-0.55%)
रिलायंस (-0.24%)
एलएंडटी (-0.23%)
ट्रेंट (-0.13%)
निवेशक फिलहाल RBI की मौद्रिक नीति पर नजर बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि महंगाई और वैश्विक आर्थिक दबावों को देखते हुए RBI ब्याज दरों पर कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा. इसके अलावा, अमेरिका में टैरिफ बढ़ोतरी और H-1B वीज़ा फीस में इजाफा भी भारतीय बाजार पर असर डाल सकते हैं.
पिछले एक हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 3.1% की गिरावट देखी गई थी. यह पिछले सात महीनों में सबसे लंबा नुकसान का दौर था. हालांकि, सितंबर महीने में अभी भी बाजार मामूली बढ़त में है. इसकी वजह हाल में सरकार की ओर से दिए गए टैक्स कटौती हैं, जिससे घरेलू खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
विदेशी निवेशकों की बिकवालीसितंबर में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 2.55 अरब डॉलर निकाले हैं. इससे पहले जुलाई-अगस्त में भी लगभग 6 अरब डॉलर की बिकवाली हुई थी. लगातार बिकवाली से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है.
रुपए की मजबूतीमुद्रा बाजार में भी आज सकारात्मक शुरुआत रही. रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 88.72 पर खुला. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में तेजी का असर रुपए पर पड़ा. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की मजबूती के कारण रुपया ज्यादा तेजी नहीं पकड़ पाया. अब बाजार की नजर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर है, जिसका ऐलान बुधवार को होगा.
कंपनियों की बड़ी खबरें टीसीएस (TCS)आईटी दिग्गज कंपनी ने बेंगलुरु के सतवा नॉलेज पॉइंट में 17.5 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस लीज़ पर लिया है. इसके लिए कंपनी हर महीने लगभग ₹15.37 करोड़ किराया देगी, यह आईटी सेक्टर की बड़ी लीज डील मानी जा रही है.
मैन इंडस्ट्रीजकंपनी ने बताया कि SEBI के पुराने मामलों का निपटारा हो गया है. ये मामले 2015 से 2021 के बीच की कुछ कॉम्प्लायंस गड़बड़ियों से जुड़े थे. कंपनी ने FY23-24 से ही अपनी वित्तीय रिपोर्टिंग दुरुस्त कर ली है. हालांकि, सोमवार को SEBI ने कंपनी और तीन टॉप अधिकारियों को फंड डायवर्जन के आरोप में दो साल तक बाजार से प्रतिबंधित कर दिया, जिसकी वजह से स्टॉक 10% गिरकर ₹366 पर आ गया.
Jindal Steelकंपनी ने ओडिशा के अंगुल प्लांट में नया BOF कन्वर्टर चालू किया है. इससे उसकी क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी. फिलहाल शेयर ₹1,053.50 पर स्थिर रहा है.
Ashoka Buildcon
कंपनी ने अपनी पांच सब्सिडियरी कंपनियों में 100% हिस्सेदारी Epic Concesiones को बेच दी है. यह डील इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए अहम मानी जा रही है.
PNG ज्वेलर्स
कंपनी ने मुंबई के दादर इलाके में अपना फ्लैगशिप लेवल स्टोर लॉन्च किया है. इसे शहर के सांस्कृतिक केंद्र में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्सआज निफ्टी 50 के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही
पावर ग्रिड (+1.55%)
एशियन पेंट्स (+1.27%)
हिंदाल्को (+1.01%)
सिप्ला (+0.90%)
बजाज फाइनेंस (+0.87%)
इनमें सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.इंडिगो (-1.40%)
आईटीसी (-0.55%)
रिलायंस (-0.24%)
एलएंडटी (-0.23%)
ट्रेंट (-0.13%)
निवेशक फिलहाल RBI की मौद्रिक नीति पर नजर बनाए हुए हैं. माना जा रहा है कि महंगाई और वैश्विक आर्थिक दबावों को देखते हुए RBI ब्याज दरों पर कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा. इसके अलावा, अमेरिका में टैरिफ बढ़ोतरी और H-1B वीज़ा फीस में इजाफा भी भारतीय बाजार पर असर डाल सकते हैं.
You may also like
पाकिस्तान से टीम इंडिया के 'सुलूक' के पीछे सूर्या या कोई और?
Silver Rate: इस साल चांदी दे चुका है 57% का रिटर्न, क्या चांदी बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी देंगे ऐसा रिटर्न
लोगों की जान बचाने वाले गोताखोर, हो गया हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कंटेनर ने ली 5 लोगों की जान
मिशन शक्ति 5.0 : उप्र में अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का कन्या पूजन
'फूली और गोल बनेगी रोटी, लंबे समय तक रहेगी मुलायम' आटा गूंथते वक्त डाल देना 1 चीज, रक्षा की रसोई से मिला तरीका