Next Story
Newszop

Mehul choksi: हीरा व्यापारी से भगोड़े तक का सफर, PNB घोटाले में फंसा मेहुल चोकसी, करोड़ों की संपत्ति जब्त, अब कितनी है नेटवर्थ?

Send Push
नई दिल्ली: मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वो पीएनबी लोन घोटाले के आरोपी है. भारत के भगौड़े मेहुल चोकसी पर पीएनबी के 14 हजार करोड़ रुपये के लोन घोटाले का आरोप है. मेहुल चोकसी को सीबीआई के आग्रह पर गिरफ्तार किया गया और अब वह जेल में है. दरअसल मेहुल चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को मुंबई कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला मेहुल चोकसी और नीरव मोदी दोनों साल 2018 जनवरी में भारत से विदेश भाग गए थे. कुछ दिनों बाद पंजाब नेशनल बैंक में बड़े घोटाले का मामला सामने आया. रिपोर्टस के मुताबिक, मेहुल पर अपने भतीजे नीरव के साथ करीब 14,000 करोड़ रुपए के लोन घोटाले में शामिल होने का आरोप है. बता दें कि भारत से भागने के बाद चोकसी ने एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. मेहुल चोकसी की नेटवर्थमेहुल चोकसी इंटरनेशनल हीरा कारोबारी थे, उनका कारोबार भारत के अलावा अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया तक फैला हुआ था. मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप के भी मालिक है, ये ग्रुप भारत में करीब 4,000 स्टोर वाली आभूषण फर्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत छोड़ते वक्त मेहुल चोकसी ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनके पास 20,000 करोड़ की संपत्ति थी. बाद में पीएनबी घोटाले के मामले में ईडी और सीबीआई ने संपत्ति जब्त कर ली थी. वहीं पिछले साल दिसंबर में ईडी ने बैंकों को मेहुल की 125 करोड़ रुपये की संपत्ति यानी मुंबई में चोकसी के फ्लैट, कारखाने, गोदाम को लौटा दी. मेहुल ने बताया था कि संपत्ति जब्त होने के बाद उनके पास कुछ नहीं बचा है. हालांकि अभी मेहुल चोकसी की कितनी नेटवर्थ है इसके बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.
Loving Newspoint? Download the app now