नई दिल्ली: पिछले 6 महीने से टायर निर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड के शेयरों मेंइन्वेस्टर्स की रुचि देखी जा रही हैं। इसका सीधा असर इसके शेयर प्राइस में नजर आया है।पिछले 6 महीने में ये टायर शेयर निवेशकों को 23% का रिटर्न दिया है। आने वाले दिनों में सिएट शेयर में तेजी जारी रह सकती है। इसके पीछे का मुख्य कारण कंपनी के सितंबर क्वार्टर के बढ़िया रिजल्ट को माना जा रहा है।
नेट प्रॉफिट में 52% की तेजीटायर निर्माता सिएट ने शुक्रवार के दिन जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 52.4% की तेजी के साथ 186 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 122 करोड़ रुपए एक लेवल पर था।
रेवेन्यू में बढ़तसिएट लिमिटेड का सितंबर क्वार्टर में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार 14.2% से बढ़कर के 3772.7 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 3304.5 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda बढ़ाटायर कंपनी ने आगे बताया कि सितंबर क्वार्टर में Ebitda 39% से बढ़कर के 503.7 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 362.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
मार्जिन में इंप्रूवमेंटEbitda मार्जिन में विस्तार देखने को मिला है जो सितंबर क्वार्टर में 13.4% पर आ गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 11% पर था।
शेयर का परफॉर्मेंससिएट शेयर शुक्रवार 17 अक्टूबर को 0.91% की मामूली तेजी के साथ 3732 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। अब क्वार्टर रिजल्ट के बाद सोमवार को यह टायर स्टॉक इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
पिछले 3 महीने में इस टायर स्टॉक ने 3% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
नेट प्रॉफिट में 52% की तेजीटायर निर्माता सिएट ने शुक्रवार के दिन जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 52.4% की तेजी के साथ 186 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 122 करोड़ रुपए एक लेवल पर था।
रेवेन्यू में बढ़तसिएट लिमिटेड का सितंबर क्वार्टर में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार 14.2% से बढ़कर के 3772.7 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 3304.5 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda बढ़ाटायर कंपनी ने आगे बताया कि सितंबर क्वार्टर में Ebitda 39% से बढ़कर के 503.7 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 362.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
मार्जिन में इंप्रूवमेंटEbitda मार्जिन में विस्तार देखने को मिला है जो सितंबर क्वार्टर में 13.4% पर आ गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 11% पर था।
शेयर का परफॉर्मेंससिएट शेयर शुक्रवार 17 अक्टूबर को 0.91% की मामूली तेजी के साथ 3732 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। अब क्वार्टर रिजल्ट के बाद सोमवार को यह टायर स्टॉक इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
पिछले 3 महीने में इस टायर स्टॉक ने 3% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह
बिहार चुनाव: सीपीआई (माले) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सभी 12 मौजूदा विधायकों को फिर मैदान में उतारा
भारत की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय हमारे देश में ही मिले अवसर : अश्विनी वैष्णव
'मैं तुम्हें पैसे दूंगा, मेरे साथ आओ', नर्स के साथ बतमीजी कर रहा था शख्स, उसने मार मार के कर दिया बुरा हाल, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, 23 साल के गेंदबाज को दी जगह