Next Story
Newszop

गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए

Send Push
आज हम आपको गुरुग्राम के रहने वाले युग भाटिया की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. युग भाटिया एक कारोबारी हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन्होंने यह मुकाम काफी कम उम्र में हासिल कर दिया है. युग केवल 21 साल के थे, जब उन्होंने Control Z नाम की कंपनी की शुरुआती की थी. आज यह कंपनी 25 करोड़ रुपये की कंपनी में बदल गई है. Control Z नाम की यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन को नया बनाने का काम करती है. आइए जानते हैं युग भाटिया की कहानी के बारे में. Control Z के सीईओ हैं युग भाटियायुग भाटिया ने काफी छोटी ही उम्र में करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है. वह Control Z कंपनी के सीईओ और संस्थापक हैं. युग ने साल 2020 में Control Z की शुरुआत की थी, उस समय युग केवल 21 साल के थे. उनकी यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन पर कान करके उन्हें नए जैसा बनाती है. यह कंपनी पुराने स्मार्टफोन की जांच करती है और खराबियों की पहचान करके उसमें सुधार करती है.कंपनी में इंजीनियर फोन की बैटरी, कैमरा, स्पीकर और डिस्पले जैसे पार्ट्स को ठीक करती है और कोशिश करती है कि पुराने पार्ट्स ही रिपेयर कर दिए जाएं.युग भाटिया मोबाइल को कंपोनेंट लेवल रिन्यूअल करते हैं. यह कंपनी फोन के परफॉर्मेंस को भी सुधार देती है. Control Z अभी तक 60,000 फोन को रिपेयर कर चुकी है. इन फोन में एप्पल और वनप्लस के फोन भी शामिल है. रिपेयर किए गए फोन कंपनी नए फोन की कीमत से 60 प्रतिशत की कम कीमत पर बेचे जाते हैं. 25 करोड़ टर्नओवरControl Z कंपनी 25 करोड़ के टर्नओवर तक पहुंच गई है. इस कंपनी का लक्ष्य 100 करोड़ का टर्नओवर है. युग भाटिया की यह कहानी बाकी युवाओं को भी प्रेरणा देती है.
Loving Newspoint? Download the app now