अगली ख़बर
Newszop

मिडिल क्लास परिवार के इस बेटे ने कर्ज लेकर शुरू की थी छोटी सी दुकान, आज कई सेलिब्रिटी भी इस्तेमाल करते हैं इनका ब्रांड

Send Push
जब भी कोई किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो सभी चाहते हैं कि उन्हें सफलता मिले और उनका बिजनेस बड़ा हो। लेकिन इसके लिए केवल बिजनेस शुरू करना ही काफी नहीं होता, बल्कि सही दिशा में मेहनत करना भी जरूरी होता है। ऐसे कई लोग हैं जो बिजनेस तो शुरू करते हैं, लेकिन सालों साल उनकी तरक्की की नहीं हो पाती। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैं।



चुनौतियां पार करके सफलताआज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लोन लेकर एक छोटी सी दुकान से अपने सपने की शुरुआत की। कर्ज के पांच लाख रुपए में खोली गई यह सॉरी मैडम नाम की दुकान आज एक बड़ा ब्रांड बन चुकी है। राज नवानी का यह ब्रांड कई सेलिब्रिटी की पसंद बन चुका है।



कैसे हुई शुरुआत?मध्य प्रदेश के दमोह के एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुख रखने वाले राज नवानी ने साल 1995 में सॉरी मैडम नाम से कपड़े की दुकान शुरू की थी। इसके लिए उन्होंने पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था। आज उनके ब्रांड को 'नॉस्ट्रम' के नाम से पहचान मिल चुकी है। उन्होंने वह कर दिखाया जो हर मिडिल क्लास परिवार का बेटा करने के सपने देखता है।



150 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवरकभी कर्ज लेकर राज नवानी ने छोटी सी कपड़े की दुकान शुरू की थी, जो आज 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर वाला सफल बिजनेस बन चुका है। दुकान की शुरुआत करने के कुछ साल में ही उन्हें समझ आ गया कि फैशन इंडस्ट्री कहां जाने वाली है। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन कारोबार भी शुरू कर दिया।



पिता से मिली प्रेरणाबचपन से अपने पिता को 'जय जवान जय किसान' नाम की कपड़े की दुकान चलाते देखा। इसलिए वे भी बिजनेस ही करना चाहते थे। दुकान शुरू करने के बाद ही उन्हें सफलता मिलने लगी। केवल 23 साल की उम्र में उन्होंने कारोबर की दुनिया में कदम रख दिया था।



1,500 से ज्‍यादा मल्टी-ब्रांड आउटलेट्सएक छोटी सी दुकान से हुई शुरुआत के बाद आज उनके ब्रांड्स 1,500 से ज्‍यादा मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स आउट और सैकड़ो शॉप-इन-शॉप लोकेशन पर उपलब्ध है। 250 से ज्यादा कर्मचारी उनके लिए काम करते हैं।



युवाओं के लिए प्रेरणा कई युवा मौके की तलाश करते ही रह जाते हैं और कई ऐसे होते हैं जो छोटा सा मौका मिलने पर भी इसका इस्तेमाल करके सफलता हासिल करते हैं। जैसा की राज नवानी ने किया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें