नई दिल्ली: चार दिनों की तेजी के बाद बीते बुधवार को शेयर मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में बुधवार के दिन कमजोरी नजर आई है। निफ्टी 50 इंडेक्स 8 अक्टूबर को 62 अंकों की गिरावट के साथ 25046 के लेवल पर क्लोज हुआ है जबकि सेंसेक्स इंडेक्स 153 अंक लुढ़क करके 81773 के लेवल पर बंद हुआ है।
बाजार दोबारा से 9 अक्टूबर दिन गुरुवार को खुलेगा। बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी में गुरुवार के लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी का सुझाव दिया है। एनालिस्ट इन दोनों शेयर से 10% से 12% की तेजी की उम्मीद जता रहे है।
यथार्थ हॉस्पिटल शेयरएनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने यथार्थ हॉस्पिटल शेयर को 831 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। शेयर पर 932 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो Yatharth Hospital & Trauma Cre Srvcs Ltd शेयर में 12% तेजी की संकेत कर रही है। शेयर पर 783 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है।
टेक्निकल चार्ट पर गौर करें तो यथार्थ हॉस्पिटल शेयर डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दिया है। शेयर के क्लोजिंग सेशन स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ नजर आया है। शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जोकि अपट्रेंड में मजबूती जारी रहने की की ओर इशारा कर रहा है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर शेयरएस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड शेयर को एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने 698 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। एनालिस्ट को इस शेयर से 10% तेजी की उम्मीद है। एनालिस्ट Aster DM Healthcare Ltd शेयर पर 769 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जबकि स्टॉप लॉस 663 रुपए रखा है।
टेक्निकल हाल क्या है?टेक्निकल पर टिप्पणी करते हुए एनालिस्ट कहते हैं कि शेयर इस समय डेली चार्ट पर राउंडिंग बेस पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दे रहा है। शेयर क्लोजिंग सेशन को स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ हुआ है। इस दौरान शेयर 20 दिन के एवरेज के ऊपर की वॉल्यूम देखने को मिली है। स्टॉक मौजूदा समय में 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर आराम से ट्रेड कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
बाजार दोबारा से 9 अक्टूबर दिन गुरुवार को खुलेगा। बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी में गुरुवार के लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी का सुझाव दिया है। एनालिस्ट इन दोनों शेयर से 10% से 12% की तेजी की उम्मीद जता रहे है।
यथार्थ हॉस्पिटल शेयरएनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने यथार्थ हॉस्पिटल शेयर को 831 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। शेयर पर 932 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जो Yatharth Hospital & Trauma Cre Srvcs Ltd शेयर में 12% तेजी की संकेत कर रही है। शेयर पर 783 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है।
टेक्निकल चार्ट पर गौर करें तो यथार्थ हॉस्पिटल शेयर डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दिया है। शेयर के क्लोजिंग सेशन स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ नजर आया है। शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जोकि अपट्रेंड में मजबूती जारी रहने की की ओर इशारा कर रहा है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर शेयरएस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड शेयर को एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने 698 रुपए के लेवल पर खरीदने को कहा है। एनालिस्ट को इस शेयर से 10% तेजी की उम्मीद है। एनालिस्ट Aster DM Healthcare Ltd शेयर पर 769 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जबकि स्टॉप लॉस 663 रुपए रखा है।
टेक्निकल हाल क्या है?टेक्निकल पर टिप्पणी करते हुए एनालिस्ट कहते हैं कि शेयर इस समय डेली चार्ट पर राउंडिंग बेस पैटर्न के साथ ब्रेकआउट दे रहा है। शेयर क्लोजिंग सेशन को स्ट्रांग बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ हुआ है। इस दौरान शेयर 20 दिन के एवरेज के ऊपर की वॉल्यूम देखने को मिली है। स्टॉक मौजूदा समय में 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर आराम से ट्रेड कर रहा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया