Next Story
Newszop

पेंट सेक्टर में बड़ा मूव; Akzo Nobel के अधिग्रहण पर JSW Paints को CCI से मिली अप्रूवल, फोकस में रहेंगे शेयर

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद एक्ज़ो नोबेल इंडिया के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। दरअसल, हुआ यह है कि कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) को एक्ज़ो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India) कंपनी के 75% हिस्सेदारी अधिग्रहण पर अपनी मंजूरी दे दी है। यानी अधिग्रहण का कानूनी रास्ता अब पूरी तरह से क्लियर हो गया है। ये खबर आज एक्ज़ो नोबेल इंडिया शेयर पर अपना प्रभाव छोड़ सकता है।



कंपटीशन कमीशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से इस अप्रूवल के बाद अब यह अधिग्रहण शेयर परचेज एग्रीमेंट और ओपन ऑफर के जरिए पूरा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह अधिग्रहण फाइनेंशियल ईयर 2026 के चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है।



इसी साल के जून महीने में खबर आई थी कि एक्ज़ो नोबेल इंडिया में इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एक्ज़ो नोबेल कोटिंग्स इंटरनेशनल बीवी जो करीब 74.76% की हिस्सेदारी होल्ड करते हैं वह अपना पूरा शेयर जेएसडब्ल्यू पेंट्स को बेचने के लिए तैयार हो गए थे। एक्ज़ो नोबेल कंपनी बाजार में मशहूर डीलक्स पेंट सेल करती है।



एक्ज़ो नोबेल इंडिया का शेयर मंगलवार 16 सितंबर को 0.15% गिर करके 3380 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुई है। इस पेंट कंपनी का मार्केट कैप 15394 करोड़ रुपए है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 1% गिर चुका है। वहीं पिछले 3 महीने में 4% की तेजी रिपोर्ट हुई है।



ध्यान रहे जेएसडब्ल्यू पेंट कंपनी अभी भारत के शेयर बाजार में लिस्ट नहीं है। यह कंपनी अभी जेएसडब्ल्यू होल्डिंग लिमिटेड के तहत ऑपरेट करती है। इसलिए बुधवार के दिन JSW Holdings Ltd के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now