भारत सरकार ने हाल ही में एक अहम कदम उठाते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी (Celebi) की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है। इसके तुरंत बाद, मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाफ और परिसंपत्तियों को संभालने की जिम्मेदारी अब भारतीय कंपनी इंडोथाई (Indothai) को सौंप दी गई है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है और तुर्की खुलकर पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आ रहा है। मुंबई एयरपोर्ट पर 70% ऑपरेशन सेलेबी के पासमुंबई एयरपोर्ट पर अब तक करीब 70% ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं सेलेबी के पास थीं। इसमें पैसेंजर सर्विस, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन, कार्गो और पोस्टल सर्विसेज, वेयरहाउस संचालन और ब्रिज ऑपरेशन जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल थीं। इस फैसले से न सिर्फ एयरपोर्ट संचालन में बड़ा बदलाव हुआ है, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति में सख्ती भी दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर हुई कार्यवाहीसरकार की ओर से गुरुवार को इस बात की पुष्टि की गई कि सेलेबी को अब भारत में संचालन के लिए आवश्यक सुरक्षा मंजूरी नहीं दी जाएगी। इस मंजूरी के बिना भारत में एयरपोर्ट से जुड़ी संवेदनशील सेवाएं प्रदान करना कानूनन संभव नहीं है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि पाकिस्तान ने हालिया संघर्ष में तुर्की के ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने भारत के खिलाफ बयानों में पाकिस्तान को "अच्छे-बुरे हर समय में साथ" देने की बात कही थी। सेलेबी ने दी कोर्ट में चुनौतीसेलेबी एविएशन, जो भारत में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं दे रही है, ने अब सरकार के इस फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। 16 मई को कोर्ट में दायर की गई याचिका में कंपनी ने कहा कि बिना किसी स्पष्ट कारण के केवल "राष्ट्र सुरक्षा" का हवाला देना कानूनन टिकाऊ नहीं है।कंपनी ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि इस फैसले से 3,791 नौकरियों पर असर पड़ेगा और निवेशकों का भरोसा भी डगमगाएगा। Celebi का कहना है कि फैसले से पहले उन्हें कोई चेतावनी या अवसर नहीं दिया गया। सभी यूनिट्स की सेवाएं सस्पेंडसरकार के इस निर्णय के बाद BCAS ने सेलेबी हवा सेवा एएस से जुड़ी सभी भारतीय इकाइयों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दी हैं। इनमें सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीएएसआई), सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएचआई), सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी जीएस चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड (सीजीएससी) शामिल हैं। कंपनी की सफाई और सोशल मीडिया पर आरोपCelebi ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को "भ्रामक और तथ्यहीन" बताया है जिनमें भारत में उनके स्वामित्व और संचालन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह भारतीय नियमों का पूरी तरह पालन करती है और उसका किसी भी प्रकार का गलत उद्देश्य नहीं है। सेलेबी की भारत में भूमिकाभारत के कुल नौ हवाई अड्डों पर सेलेबी पैसेंजर सेवाएं, लोड कंट्रोल, फ्लाइट ऑपरेशन, रैंप सर्विसेज, जनरल एविएशन, कार्गो और पोस्टल हैंडलिंग जैसी सेवाएं देती थी। इसके अलावा वेयरहाउस और ब्रिज ऑपरेशंस भी कंपनी के तहत आते थे, जो एयरपोर्ट संचालन को निर्बाध और कुशल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
Kerala Heavy Rainfall : पांच उत्तरी जिलों में 20 मई तक भारी बारिश का अनुमान
श्रीनगर, गांदरबेल और हंदवाड़ा में कई ठिकानों पर एसआईए ने मारा छापा, आतंकी साजिश को लेकर कार्रवाई
Jaipur Gold Silver Price: सोने में ₹1900 तो चांदी में ₹1800 का आया जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
जयपुर से काशी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत! अब सीधी उड़ान से कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जाने कब से शुरू होगी सेवा
श्रेयस अय्यर को आखिर क्यों इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह?