भारतीय लोगों के लिए घूमने के लिए थाईलैंड जाना काफी लोकप्रिय है. कई लोग अपनी वेकेशन पर थाईलैंड जाना पसंद करते हैं. अब भारतीय लोगों के लिए थाईलैंड जाना आसान होने वाली है. दरअसल, अकासा एयर आने वाली 20 सितंबर से हर रोज मुंबई से थाईलैंड के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने वाली है यानी 20 सिंतबर से अकासा एयर की फ्लाइट रोज मुंबई से थाईलैंड के फुकेत तक जाएगी.अकासा एयर की यह छठवीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन होने वाली है. यह फ्लाइट रोजाना सुबह 7:45 बजे से मुंबई से थाईलैंड के लिए रवाना होगी. वहीं दोपहर 3:45 बजे से यह फ्लाइट थाईलैंड से मुंबई के लिए रवाना होगी.
अकासा एयर की साउथ ईस्ट एशिया तक पहुंचअकासा एयर अपनी इस छठवीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से साउथ ईस्ट एशिया में एंट्री कर रही है. अपने बयान में अकासा एयर ने बताया कि यह उसकी छठवीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन होगी, जिसकी बुकिंग उसकी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों से शुरू हो गई हैं. इसके अलावा अकासा एयर ने अपने बयान में कहा कि भारतीय यात्रियों के बीच फुकेत की लोकप्रियता और एक व्यापार और पर्यटन केंद्र के रूप में इसकी भूमिका इसे अपने नेटवर्क में एक रणनीतिक जोड़ बनाती है.
अकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने इस मौके पर कहा कि "इस विस्तार के साथ अकासा एयर हर यात्री के लिए वैश्विक यात्रा को सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और पुष्ट करता है. थाईलैंड लंबे समय से भारतीय यात्रियों के बीच पसंदीदा रहा है और देश भर में सीधी और किफायती अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है"
थाईलैंड से पहले अकासा की इंटरनेशनल फ्लाइटअकासा एयर की थाईलैंड इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से पहले वह पांच अन्य इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को अपने साथ जोड़ चुकी है. इसमें कतर में दोहा, सऊदी अरब में जेद्दा और रियाद, संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी, कुवैत में कुवैत सिटी शामिल है.
अकासा एयर की साउथ ईस्ट एशिया तक पहुंचअकासा एयर अपनी इस छठवीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से साउथ ईस्ट एशिया में एंट्री कर रही है. अपने बयान में अकासा एयर ने बताया कि यह उसकी छठवीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन होगी, जिसकी बुकिंग उसकी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों से शुरू हो गई हैं. इसके अलावा अकासा एयर ने अपने बयान में कहा कि भारतीय यात्रियों के बीच फुकेत की लोकप्रियता और एक व्यापार और पर्यटन केंद्र के रूप में इसकी भूमिका इसे अपने नेटवर्क में एक रणनीतिक जोड़ बनाती है.
अकासा एयर की सह-संस्थापक नीलू खत्री ने इस मौके पर कहा कि "इस विस्तार के साथ अकासा एयर हर यात्री के लिए वैश्विक यात्रा को सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और पुष्ट करता है. थाईलैंड लंबे समय से भारतीय यात्रियों के बीच पसंदीदा रहा है और देश भर में सीधी और किफायती अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है"
थाईलैंड से पहले अकासा की इंटरनेशनल फ्लाइटअकासा एयर की थाईलैंड इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से पहले वह पांच अन्य इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को अपने साथ जोड़ चुकी है. इसमें कतर में दोहा, सऊदी अरब में जेद्दा और रियाद, संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी, कुवैत में कुवैत सिटी शामिल है.
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा करˈ तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर