नई दिल्ली: अक्सर लोग अपने पोर्टफोलियो में हाई डिविडेंड यील्ड स्टॉक को शामिल करना चाहते हैं. इनमें अच्छे रिटर्न के साथ-साथ हर साल उन्हें लाभांश के रूप में भी अच्छी कमाई हो जाती है. कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने निवेशकों को हाई डिविडेंड देने के लिए मशहूर है, जिससे इन पर निवेशक आकर्षित रहते हैं. इस खबर में हम पिछले एक साल के दौरान अपने शेयरधारकों को सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली लॉर्जकैप कंपनियों के बारे में विस्तार से जानेंगे कि उनका डिविडेंड यील्ड क्या है. इसमें वेदांता ग्रुप की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान जिंक का भी नाम शामिल है. वेदांता का सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली देश की प्रतिष्ठित खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड लॉर्जकैप कैटेगरी में 12 प्रतिशत डिविडेंड यील्ड के साथ टॉप पर बनी हुई है. इसने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर वित्त साल 2024-25 के दौरान अपने शेयरधारकों को 43.5 रुपये का लाभांश जारी किया था. वेदांता ने अपने शेयरधारकों को पिछले एक साल दिसंबर महीने में 8.50 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड जारी किया था, जबकि सितंबर 2025 में 20 रुपये प्रतिशेयर और अगस्त 2024 में 4 रुपये प्रतिशेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. वहीं, मई 2024 में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. Hindustan Zinc इसके बाद, वेदांता ग्रुप की ही कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को 29 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड जारी किया है. इसका डिविडेंड यील्ड 7% है. कोल इंडिया का डिविडेंड यील्ड 7%वहीं, सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने बीते एक साल के दौरान अपने निवेशकों को 26.35 रुपये का भारी डिविडेंड जारी किया है. इसका डिविडेंड यील्ड 7% है. एक साल में ONGC ने 13.5 रुपये जारी किए डिविडेंड इसके अलावा, सरकारी तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ONGC) का भी डिविडेंड यील्ड 6% है. इस स्टॉक ने पिछले 12 महीनों के दौरान अपने शेयरधारकों को 13.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड जारी किया है. BPCL डिविडेंड यील्ड इसके बाद, हमारी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (BPCL) का नाम शामिल है. इसका डिविडेंड यील्ड 6% है. इसने पिछले एक साल के दौरान अपने शेयरधारकों को 15.5% का लाभांश दिया है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
You may also like
पुरुषों में तेज़ी बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, जानिए क्या हैं लक्षण
बनारस में इन 5 शवों का नहीं होता अंतिम संस्कार, लाश आई तो लौटा दी जाती हैं… जानें रहस्यमयी परंपरा..
नसों के ब्लॉकेज खोलने और खून पतला रखने का ये है बेहतरीन उपाय
मुनियों की अगुवाई में रैली निकालकर जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
कबाड़ के जुगाड़ से रचनात्मक वस्तुएं बनाना सीख रहे बच्चे