नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड फिर चर्चा में है। असल में ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बालू फोर्ज के शेयर पर अपनी कवरेज शुरू की है। इस कवरेज के तहत ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। निवेशक आशीष कचोलिया इस कंपनी के 1.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी को होल्ड करते हैं। संख्या में बात करें तो आशीष बालू फोर्ज के करीब 1865933 शेयर्स को होल्ड करते हैं। नुवामा ब्रोकरेज का कहना है कि बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज कंपनी डिफेंस, ऑयल ऐंड गैस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में सेल्स करते हुए अब अपने बिजनेस में और अधिक विस्तार की ओर देख रही है। FII की होल्डिंग बढ़ीबालू फोर्ज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक में विदेशी निवेशकों की रुचि भी काफी तेजी से बढ़ रही है। 31 दिसंबर 2024 तक इस कंपनी में FII की होल्डिंग 6.93 फ़ीसदी पर थी जो 31 मार्च 2025 के बाद 7.07 फ़ीसदी हो गई है। बालू फोर्ज शेयर टारगेट प्राइसनुवामा ब्रोकरेज ने बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर पर 790 का टारगेट प्राइस सेट किया गया है जो शेयर के 639 रुपए के भाव से 23 फ़ीसदी तेजी की ओर इशारा कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि बुल रन की स्थिति में बालू फोर्ज शेयर 850 रुपए के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है।बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज कंपनी ऑटोमोबाइल और औद्योगिक प्रोडक्ट के लिए फोर्जिंग और कास्टिंग से जुड़ा व्यवसाय करती है। Balu Forge Industries Ltd कंपनी का मार्केट कैप 7146 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 19% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 7% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 2% रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज ने यह कहाबालू फोर्ज कंपनी से नुवामा ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2025–28 के बीच में रेवेन्यू और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 35 फ़ीसदी के CAGR से बढ़ सकता है। इसके अलावा ब्रोकरेज उम्मीद कर रहा है कि अगले 2 सालों में कंपनी की सेल्स ग्रोथ 34 फ़ीसदी के CAGR से बढ़ सकता है। जो स्टॉक के री–रेटिंग के पोटेंशियल को बढ़ा देगा।नुवामा ब्रोकरेज आगे कहती है कि बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज का 3.6 लाख आर्टिलरी शेल की कैपेसिटी अगले कुछ महीनो में चालू होने की प्रबल संभावना है जिससे अगले 12 से 18 महीना में कंपनी की कैपेसिटी 80000 टन तक जा सकता है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की यह क्षमता 18000 टन थी। जिस कंपनी ने बढ़ा करके 32000 टन तक कर लिया है। कैपेसिटी बढ़ने से ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सेगमेंट से फाइनेंशियल ईयर 2026–27 में अच्छा रिलाइजेशन और वॉल्यूम ग्रोथ रहेगी।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर के बलिदानियों को नमन करने के लिए उमंग का रक्तदान शिविर 25 को
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 से असंतुष्ट छात्रों के लिए राहत की खबर, जानिए कैसे और कब करें रिचेकिंग के लिए आवेदन
Donald Trump Angry: अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ हो गई ट्रंप की गरमागरम बहस, इसके पहले जेलेंस्की से भी....
डिटेक्टिव उज्ज्वलन: दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं
नाक के स्प्रे के जरिए फेफड़ों और सांस की नली को टारगेट करने वाली नई जीन थेरेपी