PPF Account : पब्लिक प्रॉविडेंट खंड सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले सेविंग स्कीम है। जब फाइनेंशियल सिक्योरिटी और टैक्स बेनिफिट्स देता है। वही पीपीएफ में मेच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष है। बता दे कि जिससे पांच-पांच वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। वही यह लंबी अवधि में बड़ा कॉरपस बनाने और टैक्स फ्री इनकम पाने का बेहतरीन विकल्प होता है।
PPF Account : जानिए PPF में निवेश सीमा और ब्याज दरबता दे की पीपीएफ में हर फाइनेंशियल ईयर में कम से कम ₹500 और अधिकतम 1.5 लख रुपए जमा कर सकेंगे। वहीं वर्तमान समय में इस पर 7.1% सालाना ब्याज दर दिए जा रहे हैं। जो कंपाउंडिंग के जरिए आपकी बचत को तीव्र गति से बढ़ाने में सहायता करते हैं। बता दे कि निवेश और ब्याज दोनों टैक्स फ्री होता है। जिससे यह स्कीम और आकर्षक बन जाता है।
PPF Account : जानिए आप सभी एक करोड़ का फंड कैसे बना सकते हैंबता दे कि अगर आप 15+5+5 के फॉर्मूला को अपनाते हैं। और 25 वर्ष तक हर वर्ष 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं। तो आपका टोटल निवेश 37.5 लाख रुपए होंगे। वही 7. 1% ब्याज दर पर यह फंड 25 वर्ष में एक करोड रुपए तक पहुंच सकते हैं। जिसमें 65. 58 लाख रुपए ब्याज के रूप में जडेगा।
जानिए मैच्योरिटी के बाद के विकल्पबता दे कि मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ को 5 वर्ष के लिए एक्सटेड कर सकते हैं। वहीं अगर निवेश जारी रखते हैं तो ब्याज पहले की तरह मिलते रहेंगे। वहीं बिना निवेश के भी जमा राशि पर ब्याज कमाए जा सकते हैं।
टैक्स – फ्री इनकमबता दें कि एक करोड़ के फंड में 7.1% वार्षिक ब्याज यानी 7.31 लाख रुपए तक की इनकम हो सकते हैं। वही यह पूरी तरह टैक्स फ्री है। जिससे हर महीने ₹60000 तक की इनकम लिए जा सकते हैं।
जानिए क्या है 15+5+5 का फार्मूला
बता दें कि इस फार्मूला के हिसाब से आपको 15 वर्ष तक हर वर्ष 1.5 लाख रुपए जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के बाद इस रकम को पांच-पांच वर्ष के लिए दो बार जमा करने होंगे। जिस समय में भी आपको 1. 5 लाख रुपया हर वर्ष जमा करने होंगे।
- अधिकतम वर्ष निवेश: 150000 रुपए
- ब्याज दर: 7.1% सालाना कंपाउंडिंग
- 15 वर्ष में टोटल निवेश: 22 लाख 50 हजार रुपए
- 15 वर्ष बाद यानी मैच्योरिटी पर कॉर्पस 4068209 रुपए
- ब्याज का लाभ: 18 18 209 रुपए
पीपीएफ अकाउंट को 5 + 5 वर्ष बढ़ाने पर
- 25 वर्ष में कुल निवेश 3750000 रुपए
- 25 वर्ष बाद कुल कॉर्पस 1.03 करोड रुपए
- ब्याज का लाभ : 65 580 15 रुपए
You may also like
गड़बेता में मूसलधार बारिश से अस्पताल जलमग्न
झाड़ग्राम जमीन घोटाला कांड — अब तक सात आरोपित गिरफ्तार, 400 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज़ों से बेची गई
भूमि पेडनेकर जूझ रही हैं स्किन की इस बीमारी से, जानें क्या है यह बीमारी और कैसे होता है इसका इलाज
'रात होते ही नागिन बनकर डसती है बीवी…', पति ने मांगी मदद, दिमाग हिला देगा सीतापुर का ये अजब-गजब केस
ODI World Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को फिर से चटाई धूल, अब महिला टीम ने हराया