ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी,तू भुगतेगी।
मेरी मौ/त के लिए मेरी पत्नी मोहनी,उसकी बहन सोनम और मोहनी के पिता रामवीर सिंह जिम्मेदार है। एक छोटा सा वीडियो में अपना दुख बताकर बेचारा पति इस दुनिया से अलविदा बोल जाता है।
बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का है,जहां 2019 में मुनीश और मोहनी की शादी हुई। शादी होने के एक साल बाद ही दोनों में बिगड़ गई। फिर पत्नी मोहनी,इनकी बहन सोनम और पिता रामवीर सिंह से परेशान होकर पति मुनीश इस दुनिया से अलविदा ले ली।
अलविदा से पहले एक वीडियो बनाई और बोले सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी,तू भुगतेगी और इतना ही बोलकर अपने जीवन लीला समाप्त कर लेते है।
पिछले 5 साल से ये पूरा मामला कोर्ट में चल रही थी।
अब जाकर फैसला सामने आया पत्नी मोहनी को 10 साल की जेल और 10 हजार रुपया के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
You may also like
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
Apple-Meta पर लगा 6800 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना, यूरोपीय आयोग ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन पर की कार्रवाई
यूपी के गाजियाबाद से केसीएफ का संदिग्ध आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ♩
Rajasthan: जाने कब आएंगे 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम, तारीख जानकर आप भी हो जाएंगे....