मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में युवती को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखना भारी पड़ गया. शादीशुदा होने के बावजूद उसने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलना जुलना जारी रखा. फिर उसी बॉयफ्रेंड ने उसके साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया. प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड से पहले संबंध बनाए. फिर उसका मर्डर कर लाश को घर के फर्श में दफना दिया. बाद में उस पर खटिया डालकर सोने लगा.
मामला रजपुरा का गांव है. दरअसल, यहां रहने वाली रोहिणी राजपूत नामक शादीशुदा युवती गायब थी. इसलिए उसके पति और परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल की तो पता चला कि रोहिणी का रतिराम राजपूत संग शादी से पहले अफेयर था. मृतका शादी के बाद भी इससे मिलती जुलती थी. शक के आधार पर पुलिस ने रतिराम राजपूत को अपनी कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी सच्चाई कबूल कर ली. फिर बताया कि कैसे उसने रोहिणी को मारकर लाश घर में दफनाई.
पति को छोड़ने के लिए तैयार थी महिला
आरोपी ने पुलिस को बताया- रोहिणी राजपूत से मेरा शादी के पहले से प्रेम-प्रसंग था. हम दोनों शादी के बाद भी छिप छिपकर मिला करते थे. लेकिन बीते कई रोज से रोहिणी मुझ पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी. वो कहती थी कि मैं अपने पति को छोड़ दूंगी. मगर रतिराम, रोहिणी से शादी नहीं करना चाहता था.
हत्या की प्लानिंग बनाई, फिर मार डाला
रतिराम ने बताय- बस इसी दबाव के चलते मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया. 2 अक्टूबर की रात मैंने प्रेमिका को अपने गांव के एक घर मे मिलने बुलाया. वहां पहले हमने शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान गला घोंटकर मैंने रोहिणी की हत्या कर दी.
लाश दफनाकर उसी पर बिछा दी खटिया खटिया
आरोपी रतिराम ने अपने दोस्तों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह के साथ मिलकर घर के कच्चे फर्श पर गड्ढा खोदा और शव को दफना दिया, और फर्श को मिट्टी और गोबर से अच्छे से लीप दिया और उस पर खाट डालकर आराम से दो दिनों तक सोता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. मगर हैरानी की बात ये रही कि आरोपी पुलिस कस्टडी से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस कस्टडी से फरार, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
हत्या के आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से इस तरह भाग जाने पर पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि इस पूरे मामले में निवाड़ी पुलिस का रवैया शुरू से ही सवालों के घेरे में है. पुलिस इस मामले को पिछले कई दिनों से दबाकर रखे थी. जब आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया, तब मजबूरन पुलिस को यह मामला सामने लाना पड़ा.
You may also like
अलवर में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, 5 आरोपी गिरफ्तार
पेमेंट गेटवे फोनपे और मास्टरकार्ड इकोसिस्टम-वाइड डिवाइस टोकनाइजेशन करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर रवि शंकर प्रसाद ने दी बधाई, कहा-यह समर्पण और राष्ट्रभक्ति की यात्रा
स्मृति शेष: राजनीति के मौसम वैज्ञानिक, 6 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में मंत्री रहे रामविलास पासवान
राजकुमार : फिल्मों के डायलॉग्स के खुद थे कप्तान, अपनी शर्तों पर करते थे काम